संबंधित पंचायतों के चार वार्ड कन्टेनमेंट व दो बफर जोन

उज्जवल हिमाचल। फतेहपुर

फतेहपुर प्रशासन ने फतेहपुर में बढ़ने कोरोना प्रकोप के मद्देनजर पॉजिटिव पाए गए लोगों के रिहायशी स्थलों को कन्टेनमेंट जोन व नजदीकी क्षेत्रों को बफर जोन में रखते हुए खास हिदायतें जारी की हैं। बता दे पंचायत झुंब से गत दिवस निकले दो कोरोना मामलों को ध्यान में रखते हुए पंचायत झुंब के वार्ड-1 व नजदीकी पंचायत टकोली घिरथां के वार्ड-7 को कन्टेनमेंट जोन बनाया गया है।

वहीं, रविवार को पंचायत गुरियाल से एक पॉजिटिव केस सामने आने पर वार्ड-1 को कन्टेनमेंट व वार्ड-3 को बफर जोन में रखा गया है। इसी के तहत पंचायत लरहूं व मिन्ता की सीमा पर स्थित गांव चड़ोली से एक अन्य कोरोना पॉजिटिव आने कारण पंचायत मिन्ता के वार्ड-3 को कन्टेनमेंट व एक को बफर जोन में रखा गया है।

प्रशासनिक अधिकारी कम एसडीएम फतेहपुर बलबान चंद मंडाेत्रा ने बताया कन्टेनमेंट जोन में प्रशासन द्बारा हर जरूरी वस्तु लोगों को घर द्बार पर पहुंचाने की व्यवस्था कर दी गई है। बताया कन्टेनमेंट जोन के किसी भी व्यक्ति को घर से बाहर जाने की इजाजत नहीं होगी, बल्कि बफर जोन में कुछ रियायतें रहेगी।