फास्ट फूड के बजाये ट्रेडिशनल फूड को दें महत्वः संतोष ठाकुर

Give importance to traditional food instead of fast food: Santosh Thakur

उज्जवल हिमाचल। शाहपुर
पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत सर्कल हरचकियां में बाल विकास परियोजना रैत के सौजन्य से आंगनबाड़ी वर्कर (Aaganwadi Worker) और स्थानीय महिलाओं के सहयोग से एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।

बाल विकास परियोजना अधिकारी संतोष ठाकुर ने उपस्थित आंगनबाड़ी वर्कर और महिलाओं को पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत मोटे अनाज ज्वार, बाजरा, रागी स्वास्थ्य के लिए कितने जरूरी है, की जानकारी दी।

यह भी पढ़ेंः सही समय में टीकाकरण न होने पर बच्चों की ग्रोथ पर पडता है असरःएडीसी

उन्होंने ट्रेडिशनल फूड (Traditional Food) के बारे में भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि किस तरह से ट्रेडिशनल फूड स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। शिविर में अपील की गई कि फास्ट फूड को जीवन में न अपनाया जाए। इस अवसर पर महिलाओं को योगा भी करवाया।

इस दौरान आंगनबाड़ी वर्कर कुसुम ठाकुर, अलका, कुसुमलता, गुड्डी, रानी और सुपरवाइजर सुशील कुमार, महिला मंडल से शशि वाला भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

संवाददाताः मनीष कोहली

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।