जालपा माता मंदिर में हुआ भव्य जागरण व भण्डारे का आयोजन

Grand Jagran and Bhandara organized in Jalpa Mata Temple
जालपा माता मंदिर में हुआ भव्य जागरण व भण्डारे का आयोजन

उज्जवल हिमाचल। गोहर
नाचन के सरोआ स्थित जालपा माता मंदिर (Jalpa Mata Temple) में भव्य जागरण व भण्डारे का आयोजन किया गया। जागरण में हिमाचल के प्रसिद्ध लोक गायक काकू राम ठाकुर और जोनी ठाकुर ने माता रानी का गुणगान कर संगतों को रात भर नचाया। इस मौके पर काकू राम ने गणेश वंदना से जागरण का आगाज किया।

जिसके बाद उन्होंने नॉन स्टॉप पहाड़ी भजनों से संगतों को जमकर नचाया और माँ की महिमा का गुणगान किया। उन्होंने तेरी जय हो गणेश, सरोये वाली जालपा माता, तेरा शाह तलाइया डेरा, मेरे भोले शंकर, धुडुआ, मेरी माँ, हो कृष्णा समेत अनेक नॉन स्टॉप भजनों से माता की महिमा का गुणगान किया।

यह भी पढ़ेंः चैत्र नवरात्रि के पांचवे दिन होती है मां स्कंदमाता की पूजा

जोनी ठाकुर ने पहाड़ी भजनों से संगतों को जमकर नचाया। उन्होंने म्हारे पराशरा, तू शुंन माता, मेला जालपा दा समेत नॉन स्टॉप भजनों से रात भर भक्तों को नचाया। कृष्ण झांकी ने सबका मन मोहा। जागरण में सैकड़ों लोगों ने भण्डारे का लुत्फ उठाया।

जागरण कमेटी के प्रधान यादविंदर ठाकुर यशु, सचिव जीत कुमार, जालपा मन्दिर कमेटी प्रधान लीला प्रकाश, पूर्व प्रधान हेम सिंह, राजू, हरि सिंह, कश्मीर, शेर सिंह समेत अन्यों ने कमेटी जागरण टीम को माता की चुनरी ओढ़ कर सम्मानित किया।

संवाददाताः संजीव कुमार

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।