हिमाचल में धुंध और कोहरे का कहर, इन जिलों में 50 मीटर पहुंची विजिबिलिटी

लाहौल स्पीति में -11 डिग्री पहुंचा पारा
उज्जवल हिमाचल। शिमला

देश के उत्तरी भाग में धुंध, कोहरे और कड़कड़ाती ठंड का कहर देखने को मिल रहा है। हिमाचल प्रदेश के कई जिलाों में धुंध का कहर बरस रहा है। आलम यह है कि यहां विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम है। मंडी और बिलासपुर जिले में विजिबिलिटी काफी कम है और 30 से 50 मीटर की दूर तक ही विजिविलिटी है। प्रदेश में 7 जनवरी से मौसम करवट लेगा और बर्फबारी और बारिश के आसार जताए गए है। वहीं, लाहौल स्पीति में ठंड और प्रचंड हो गई है और यहां पर न्यूनतम पारा -11 डिग्री पहुंच गया है।

यह भी पढ़ें : पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चोरी का उद्घोषित अपराधी गिरफ्तार

मौसम विभाग शिमला केंद्र के अनुसार, मंगलवार को नारकंडा और लाहौल में हल्की बर्फबारी हुई है। वहीं, मंडी में घना कोहरा और धुंध पड़ने से विजिबिलिटी 50 मीटर, जबकि बिलासपुर बहुत ही ज्यादा धुंध पड़ रही है और यहां पर विजिबिलिटी 30 मीटर है। इसके अलावा, हमीरपुर, बरठीं और ऊना में शीतलहर चल रही है। इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया था।

संवाददाता : ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।