हिमाचलः वंदे भारत एक्सप्रैस ट्रेन का पठानकोट कैंट में स्टॉपेज किया जाए निर्धारितः रणवीर सिंह निक्का

Himachal: Stoppage of Vande Bharat Express train to be fixed at Pathankot Cantt: Ranveer Singh Nikka
हिमाचलः वंदे भारत एक्सप्रैस ट्रेन का पठानकोट कैंट में स्टॉपेज किया जाए निर्धारितः रणवीर सिंह निक्का

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
नूरपुर हल्के के भाजपा विधायक रणवीर सिंह निक्का डलहौजी के भाजपा विधायक डीएस ठाकुर, चुराह से भाजपा विधायक हंसराज व भरमौर के भाजपा विधायक जनक राज व जिला कांगडा के इन्दौरा वैल्ट के जिला परिषद् सदस्य राहुल पठानिया व पंजाब विधान सभा के तत्कालीन डिप्टी स्पीकर डीएस ववू ने गत दिन जनहित समस्या वंदे भारत एक्सप्रैस ट्रेन जो कि दिल्ली से कटरा वैष्णो देवी की तरफ आती जाती है।

उसका स्टोपेज पठानकोट कैंट में बनाने हेतु दिल्ली में भाजपा के ऱाष्टीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से किया है। इस स्टॉपेज के न होने से पंजाब के जिला पठानकोट व जिला गुरदासपुर व हिमाचल प्रदेश के सबसे बडे जिला कांगडा व जिला चम्बा व जम्मू कश्मीर के जिला कठुआ की जनता को मोदी सरकार की इस योजना का लाभ न मिलने से इन हल्कों की जनता इस समस्या को लेकर काफी परेशान है।

इस विषय में एक संयुक्त पत्र भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को दिल्ली में सौंपा है। मौके पर मौज़ूदा सभी भाजपा विधायकों ने भाजपा अध्यक्ष से नड्डा से आग्रह किया है कि वंदे भारत एक्सप्रैस ट्रेन का पठानकोट कैंट में स्टॉपेज जल्दी बनाकर इन हल्कों की चिरकाल से चली आ रही समस्या का समाधान किया जाये।

यह खबरें पढ़ेंः हिमाचलः च्वासी सिद्ध मंदिर महोग में सर्वसहमति से तीन वर्षों के लिए फिर से चुनी गई पुरानी कमेटी

पठानकोठ कैंट में इस टेन का स्टॉपेज न होने के कारण इन हल्कों की जनता वंदे भारत एक्सप्रैस ट्रेन में यात्रा करने से वंचित रह रही है। इसलिए वंदे भारत एक्सप्रैस ट्रेन का पठानकोट कैंट में स्टॉपेज निर्धारित किया जाए ताकि पंजाब व हिमाचल प्रदेश व जम्मू कश्मीर के इन इलाकों की जनता मोदी सरकार की इस योजना का लाभ उठाकर सके।

यह जानकारी एक प्रैस नोट में नूरपुर भाजपा के विधायक रणबीर सिहं निक्का मे देते हुुए बताया कि आज देश की जनता मोदी सरकार की इस योजना का लाभ उठा रही है फिर इधर की जनता को इस योजना का लाभ क्यों नही?

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।