हिमाचल: रेनबो के प्रांगण में मनाया गया ‘मदरज़ डे’

उज्जवल हिमाचल। नगरोटा बगवां

रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां में 12 मई 2023 को मदरज़ डे बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। जिसमें प्री-नर्सरी से लेकर 10वीं तक के बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस कार्यक्रम में स्कूल की उपप्रधानाचार्य मीनाक्षी कश्यप का स्वागत नर्सरी कक्षा के नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा पुष्पबृंद भेंट कर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शिव स्तुति से किया गया जिसे बड़े ही मनमोहक अंदाज में प्रस्तुत किया गया। नर्सरी कक्षा के नौनिहालों ने सुंदर सा नृत्य प्रस्तुत कर मंच की शोभा को बढ़ाया।

पहली और दूसरी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए कार्ड मेकिंग, कक्षा पांचवी में- प्रश्नोत्तरी माध्यम, कक्षा छठी और सातवीं के लिए वेस्ट मटेरियल से कार्ड और मन पसंदीदा फूल बनाना, कक्षा आठवीं-स्वरचित कविता वादन, कक्षा नौवीं-माँ का चित्र बनाकर उनके विषय में लिखना, कक्षा दसवीं-माँ के जन्मदिन के उपलक्ष में घर पर पार्टी इत्यादि विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया। सुबह की प्रार्थना सभा में स्कूली छात्रों ने मां के महत्व को अपने-अपने शब्दों में व्यक्त किया।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर CM सुक्खू ने कांग्रेस आला कमान को दी बधाई

प्रधानाचार्य डॉ. छवि कश्यप ने बच्चों व अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह की गतिविधियाँ माता व बच्चों के रिश्तों को और भी मजबूत बनाती हैं। आधुनिक दौर में जिस तरह बच्चों का अपने माता-पिता के प्रति अलगाव दिख रहा है उनमें इस तरह की क्रियां करवाना एक उत्तम साधन है। क्रियाओं में सम्मिलित सभी बच्चों को हर्षाेत्साहित किया और अपने माता-पिता का हर क्षण में सम्मान करने को कहा। इस अवसर पर स्कूल की एक्टिविटी कोर्डिनेटर सरिता शर्मा, वरिष्ठ शिक्षिका अंजू चौधरी व कात्यायनी धर भी उपस्थित रहीं।

ब्यूरो रिपोर्ट नगरोटा बगवां

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।