हिमाचलः च्वासी सिद्ध मंदिर महोग में सर्वसहमति से तीन वर्षों के लिए फिर से चुनी गई पुरानी कमेटी

Himachal: The old committee unanimously re-elected for three years in Chwasi Siddha Mandir Mahog
हिमाचलः च्वासी सिद्ध मंदिर महोग में सर्वसहमति से तीन वर्षों के लिए फिर से चुनी गई पुरानी कमेटी

उज्जवल हिमाचल। करसोग
पिछले कल श्री नाग च्वासी सिद्ध जी मंदिर महोग में आम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें नई कमेटी के चयन के लिए सभी नाग च्वासी सिद्ध के भक्तजनों ने भारी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। जानकारी देते हुए कारदार च्वासीगढ टीसी ठाकुर ने बताया कि पुरानी कार्यकारणी की समयावधि पूरी होने के कारण नई कमेटी का गठन किया।

जिसमें समस्त च्वासीवासियों ने सर्वसम्मति से पुरानी कमेटी को ही आगामी कार्य हेतु अगले तीन वर्षों फिर से चुना गया। मंदिर के कार्य को देखते हुए कमेटी में कुछ नये सदस्यों को चयनित किया गया, जिसमें नोबल कुमार सुपुत्र रामकृष्ण गांव देरट, किशोरी लाल सुपुत्र कुंदीराम गांव भदंल तथा रमेश कुमार सुपुत्र धर्म दास गांव बागतथा सोमकृष्ण सुपुत्र पृथ्वी चंद गांव शमेड को मुख्य सलाहकार बनाया गया।

यह खबरें पढ़ेंः  हिमाचलः अवैध खनन पर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई एक पोकलेन मशीन सहित 3 टिप्पर किए जब्त

बैठक में मंदिर के मुख्य भण्डारी हुक्म चंद ठाकुर सह भण्डारी राम सरण, ग्राम पंचायत महोग के उपप्रधान देवेन्द्र कुमार, उदम राम, संजय ठाकुर, ओम वर्मा, नोबल कुमार, पंकज कुमार, डालम सिंह, बीर सिंह, वीरेंद्र कुमार, डीमा राम, खेम राज, मोहन सिंह आदि सभी कारखून कारदार हारू बसनू, बाजीदार व रेत पजैत समस्त जनता ने भाग लिया।

संवाददाताः पीयूष शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।