कांग्रेस बेबस हो गई तो बना देंगे अपनी सरकारः पूर्व सीएम

If Congress becomes helpless, we will form our government: Former CM
वैसे भी हिमाचल में कांग्रेस सबसे कम बहुमत वाली सरकार

उज्जवल हिमाचल। मंडी

हिमाचल प्रदेश में अभी तक किसी प्रकार के मिशन लोटस में प्रदेश भाजपा की भूमिका नहीं है लेकिन अगर सरकार चलाने में कांग्रेस बेबस हो जाती है और सत्ता पक्ष के विधायक प्रदेश में एक बार फिर से भाजपा की सरकार को देखना चाहते हैं तो इस पर विचार किया जाएगा। यह बात हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम और नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने मंडी में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान पूछे गए एक सवाल के जवाब में कही।

जयराम ठाकुर ने बताया कि वर्तमान में हिमाचल प्रदेश में बनी कांग्रेस की सरकार अब तक की सबसे कम बहुमत वाली सरकार है जिसमें जीत का अंतर बहुत ही कम है। उन्होंने कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि वर्ष 2022 में विधानसभा के चुनाव हुए। लेकिन 2023 चल पड़ा है अभी तक सरकार का मंत्रिमंडल भी तय नहीं हो पाया है और न ही अभी तक चुने हुए विधायकों की ही शपथ हो पाई है।

यह भी पढेंः स्वास्थ्य व वन विभाग में उत्कृष्ठ सेवाएं देने वाली जोगिंद्रनगर की तीन बेटियां रोटरी अवार्ड से सम्मानित

जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के पास मौका है और व सही से सरकार चलाएं लेकिन अगर कांग्रेस सरकार चलाने में बेबस हो जाती है तो फिर आने वाले समय में इस बारे में विचार किया जाएगा। वहीं पत्रकार वार्ता में पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने वर्तमान की कांग्रेस सरकार के सीएम और डिप्टी सीएम पर जुबानी हमला बोला।

जयराम ठाकुर ने बताया कि जहां सीएम सुक्खू ने प्रदेश के कई संस्थानों को बंद करने का फैसला लिया तो वहीं अब डिप्टी सीएम मुकेश भी पीछे न रहते हुए प्रदेश में करीब 1000 बस रूटों को बंद करने पर तुले हुए हैं। उन्होंने कहा कि सीएम और डिप्टी सीएम में विकास की गति को रोकने की भी शायद प्रतिस्पर्धा चली हुई है जो कि सही नहीं है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ठीक से बनी भी नहीं हैं लेकिन जनता में अभी से सरकार के प्रति भारी रोष देखने को मिल रहा है। पूर्व सीएम और नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा प्रदेश और मंडी के विकास के लिए हमेशा चट्टान की तरह सदन के अंदर और बाहर खड़ी रहेगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में एक बड़े हवाई अड्डे की जरूरत है और वह बनना भी चाहिए।

इसके लिए उन्होंने प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से भी वार्ता की है। जयराम ठाकुर ने बताया कि पूर्व सरकार ने इसके कार्य को बहुत आगे पहुंचा दिया है और प्रदेश के लोग इस हवाई अड्डे के बनने की राह देख रहे हैं।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।