200 कर्मचारियों की मौजूदगी में 14 टेबलों पर होगी विस क्षेत्र सुंदरनगर की मतगणना

In the presence of 200 employees, counting of votes will be done on 14 tables in Vis area Sundernagar
200 कर्मचारियों की मौजूदगी में 14 टेबलों पर होगी विस क्षेत्र सुंदरनगर की मतगणना

मंडीः विधानसभा चुनावों को लेकर 8 दिसंबर को होने जा रही मतगणना के लिए प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। मंडी जिला के विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर की मतगणना को लेकर निश्चित सेंटर राजकीय बहुतकनीकी संस्थान सुंदरनगर में काउंटिंग सुपरवाईजस काउंटिंग सहायक और माईक्रों आब्जर्वरों के लिए दूसरी और अंतिम रिहर्सल मंगलवार को संपन्न हुई। इस मौके पर उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी, एडीसी जतिन लाल ने भी मतगणना केंद्र का दौरा किया।

रिटर्निग अधिकारी एवं एसडीएम धर्मेश रामोत्रा ने काउंटिंग सुपरवाईजर्स काउंटिंग सहायक और माईक्रों ऑब्जर्वरों को मतगणना संबंधी जानकारी प्रदान की। धर्मेश रामोत्रा ने कर्मचारियों व अधिकारियों को ईवीएम मशीनों, वीवीपैट को खोलना, फॉर्म 17सी, टेस्ट वोट, नोटा को मिलने वाले वोट और मतों की गणना के सीटिंग प्लान आदि की जानकारी प्रदान की। उन्होंने पोस्टल बैलेट की जांच करना, रिजेक्शन और उनका अंतिम अकाउंट तैयार करने संबंधी टिप्स भी कर्मचारियों को दिए।

यह भी पढ़ेंः मनीष के कत्थक को राज्यस्तरीय युवा उत्सव में मिला तीसरा स्थान

उन्होंने कहा कि मतों की गिनती से पहले मशीनों की सील आदि की जांच आवश्यक रूप से की जानी चाहिए। जिससे किसी प्रकार का कोई संदेह न रहे। उन्होंने कहा कि ईवीएम से रिजल्ट तैयार करने में पूरी तरह से सावधानी बरती जानी चाहिए। रिहर्सल के दौरान रिटर्निग अधिकारी ने सभी कर्मचारियों को सर्विस वोटर और 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं। जिन्होंने पोस्टल बैलेट पेपर्ज के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया है के मतों की गिनती किए जाने के संबंध में भी जानकारी प्रदान की।

उन्होंने कहा कि निर्वाचन क्षेत्र में मतदान के लिए कुल 113 मतदान केंद्र बनाए गए थे। और ईवीएम की मतगणना 9 राउंड में 200 कर्मचारियों की मौजूदगी में होंगी, जिसके लिए 14 टेबल लगाए गए है। इसके अलावा, पोस्टल बैलट की गिनती के लिए 4 टेबल और ईटीपीबीएस के लिए 2 टेबल अलग से लगाए गए है। दूसरी रिहर्सल के पश्चात सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को उनके गंतव्य स्थानों के लिए रवाना कर दिया गया है। जहां पर उनकी मतगणना संबंधी ड्यूटी निर्धारित की गई है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।