नूरपुर शहर के तीन मंदिरों में बीती रात हुई चोरी में चोरों ने शीशे तोडकर की नगदी साफ

नूरपुर शहर के तीन मंदिरों में बीती रात हुई चोरी में चोरों ने शीशे तोडकर की नगदी साफ

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
बीती रात नूरपुर शहर के तीन मंदिरों में चोरी हो गई। जिसके तहत नूरपुर के लोगों में काफी गुस्सा है। नूरपुर शहर में चौधरियां दा खूह मंदिर, डूंगा बाजार के साईं मंदिर व ढक्की में काली माता मंदिर में बीती रात चोरों ने इस घटना को अंजाम दे डाला।

साईं मंदिर में स्थित सिया राम मन्दिर में लगे शीशे को तोडकर चोरों ने नगदी साफ कर दी। सीसीटीवी कैमरे में चोरी की वारदात की घटना में नकाबपोश आदमी का चेहरा भी सामने आया है। नूरपुर में साईं मन्दिर कमेटी की ओर से आज नूरपुर थाने में शिकायत दर्ज करवा दी गई है।

यह भी पढ़ेंः नेता प्रतिपक्ष का कार्यभार संभालते ही जयराम ठाकुर ने सरकार पर बोला हमला

पहले भी इस मन्दिर में अनेकों बार चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। यह जानकारी नूरपुर थाने प्रभारी जसवाल सिंह ने बताया कि मामला नूरपुर थाने में पंजीकृत कर लिया गया है, मामले की छानबीन जारी है। रात में पुलिस व बाजार में गश्त के लिए चौकीदार का तैनात न होना जनहित सरकार के लिए विशेष मुद्दा जनता में चर्चित है।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।