कांगड़ा में विशाल रोजगार मेले का शुभांरभ

job fair
यह मेला आज ललेहड़ पंचायत में आयोजित हुआ

कांगड़ा: आज हिमाचल प्रदेश बॉस्केट बॉल संघ के अध्यक्ष एवम समाजसेवी मुनीष शर्मा द्वारा कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के बेरोजगार युवक- युवतियों के लिए रोजगार मेले का शुभांरभ किया गया। यह मेला आज ललेहड़ पंचायत में आयोजित हुआ। इस मौके पर प्रदेश भाजपा सचिव विरेंद्र चौधरी, जिला परिषद अध्यक्ष रमेश बराड़, जिला परिषद सदस्य कुलभाष चौधरी भी विशेष रुप से उपस्थित हुए।

उन्होंने इस अवसर पर मुनीष शर्मा का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि ये रोजगार मेला युवाओं के लिए संजीवनी का काम करेगा और कहा कि हमारा लक्ष्य है कि यहां पर भी इंडस्ट्री खोली जाए। इस मेले में लगभग 300 युवाओं ने रजिट्रेशन करवाया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुनीष शर्मा ने कहा कि ये मेला 15 दिनों तक चलेगा। इस मेले में प्रतिष्ठित कंपनियों में रोजगार का प्रावधान करवाया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः शिमला कार्यालय के बाहर कंप्यूटर शिक्षकों का प्रदर्शन

जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि प्रदेश में बढ़ती बरोजगारी के चलते कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के युवक-युवतियों के लिए ये रोजगार मेला करवाया जा रहा है और उन्होंने सभी से यह अपिल की कि इस मेले का सभी भरपूर लाभ उठाएं। उन्होने कहा कि हमारा प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा बेराजगार युवाओं को रोजगार मिले। मुनीष शर्मा ने कहा कि इस महिने के अंत तक 1500 बेरोजगारों को नौकरी देना उनका लक्ष्य है।

ब्यूरो कांगड़ा।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।