चक्‍की खड्ड में धड़ल्‍ले से हो रहा खनन

Indiscriminate mining in Chakki Khad

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर

उपमंडल नूरपुर की प्रमुख चक्की खड्ड में अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। खनन माफिया खन्नी क्षेत्र के बटराह और मैरा आदि क्षेत्र में अवैज्ञानिक ढंग से अवैध खनन को अंजाम देकर संपदा की लूट में दिन रात जुटा हुआ है। हालांकि इस लूट को रोकने के लिए गत दिनों स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह से मुलाकात कर शिकायत दी थी कि खनन माफिया सरकारी संपदा के साथ साथ उनकी निजी उपजाऊ भूमि को भी लूट रहा है यहां पर कार्यरत कई पेयजल और सिंचाई योजनाओं पर संकट के बादल हैं।

अवैध खनन की मार से चक्की का रेलवे पुल ध्वस्त हो चुका है तो एनएच का पुल भी कई महीनों से बड़े वाहनों के लिए बंद पड़ा है। धक्केशाही के चलते चक्की खड्ड का अस्तित्व मिटाया जा रहा है। लोगों की शिकायत पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह के आदेश पर माफिया पर लगाम लगाने के लिए खन्नी क्षेत्र में पुलिस की एक टुकड़ी तैनात की गई थी जिसमें पुलिस के दस जवान शामिल किए गए थे लेकिन इसके बावजूद भी प्रभावशाली खनन माफिया द्वारा क्षेत्र में अवैध खनन धड़ल्ले से किया जा रहा है।

खनन माफिया ने इससे पहले चक्की के नक्की, खन्नी झिकली, चौगान, मौजा पैल, कुड्डी तक की खड्ड को बुरी तरह नोच डाला है यहां खनन नियमों की धज्जियाँ उड़ाते हुए जगह जगह चक्की को गहरी खाइयों में तब्दील कर दिया गया है अब माफिया की नजर बटराह और मैरा क्षेत्र में है यहां जमकर खनिज की लूट जारी है।

यह भी पढ़ेंः एचपी शिवा परियोजना से गांव कैहडरू में आई मौसमी और अनार की बहार

लोगों में इस बात को लेकर रोष है कि मुख्यमंत्री के आदेश और पुलिस टीम के होने के बावजूद भी य़ह लूट कैसे हो रही है। लोगों ने सरकार और प्रशासन से मांग की है कि खनन माफिया पर अंकुश लगाया जाए। इस मामले मे नूरपुर थाना प्रभारी जसवाल सिहं ने बताया कि चक्की खड्ड में अवैध खनन को रोकने के लिए पुलिस पूरी मुस्तैदी से कार्य कर रही है। अवैध खनन को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जनता भी इन मामले में पुलिस से सहयोग करे।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।