आईजीएमसी के सुरक्षाकर्मियों और प्रशासन के बीच ’जय हिंद’ बोलने पर हुआ विवाद

There was a dispute between the security personnel and the administration of IGMC for saying 'Jai Hind'
आईजीएमसी के सुरक्षाकर्मियों और प्रशासन के बीच ’जय हिंद’ बोलने पर हुआ विवाद

उज्जवल हिमाचल। शिमला
हिमाचल के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में कार्यरत सुरक्षाकर्मियों और प्रशासन के बीच ’जय हिंद’ बोलने पर विवाद हो गया है। सुरक्षा कर्मियों का आरोप है कि अस्पताल के एमएस डॉ. राहुल राव ने उन्हें जय हिंद बोलने से रोका। अब जब इसका विरोध किया तो सैलरी ही रोक दी गई।

आईजीएमसी के सिक्योरिटी में तैनात कर्मियों का आरोप है कि बीते दिनों उन्हें एमएस ने आदेश दिए कि किसी भी अस्पताल के अधिकारी को सिक्योरटी गार्ड जय हिंद नहीं बोलेंगे, सिर्फ अपने काम से काम रखेंगे। इस पर अब सुरक्षा कर्मी भड़क गए हैं।

यह भी पढ़ेंः एचपी शिवा परियोजना से गांव कैहडरू में आई मौसमी और अनार की बहार

सुरक्षाकर्मी यूनियन के महामंत्री प्रवीण शर्मा ने कहा कि एमएस डॉ. राहुल राव ने सभी सुरक्षाकर्मियों को जय हिंद कहने पर प्रतिबंध लगा दिया है, जोकि दुर्भाग्यपूर्ण हैं। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो सैलरी रोक दी।

आईजीएमसी के एमएस डॉ. राहुल राव का कहना है कि इस तरह के कोई आदेश अस्पताल प्रशासन की ओर से जारी नहीं किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि जय हिंद बोलने पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है। बल्कि सुरक्षा कर्मियों को कहा गया है कि वह अस्पताल में व्यवस्था देखें। इसके अलावा बॉयोमीट्रिक से हाजरी लगाने को कहा है।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।