दयानंद भारतीय पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल में जलेबी प्रतियोगिता करवाई गई

Jalebi competition was organized at Dayanand Bhartiya Public Senior Secondary School
दयानंद भारतीय पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल में जलेबी प्रतियोगिता करवाई गई

उज्जचल हिमाचल। जोगिंद्रनगर

दयानंद भारतीय पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल में शुक्रवार को विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ स्कूल के प्रधानाचार्य ओ.पी. ठाकुर ने किया। पहली से पाचंवीं कक्षा के बच्चों की जलेबी प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें बच्चों ने स्कूल मैदान में धागे से बांधी गई जलेबियों को जंप करके जलेबी को सबसे पहले खाने की प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखाई।

स्पून लैमन रेस में पहली कक्षा से परीधी चौहान प्रथम, मुनासिफ द्वितीय श्रेया तृतीय, दूसरी कक्षा से वेदांश प्रथम, शारदा मरवाह द्वितीय व वृशांक तृतीय, तीसरी कक्षा से दक्ष राणा प्रथम, रोशन द्वितीय व अर्णिका तृतीय, चौथी कक्षा से शुभ्रा प्रथम, रूद्रांश द्वितीय व हितिन तृतीय, पांचवीं कक्षा से कशिश प्रथम, अवंतिका द्वितीय व रिदविक तृतीय स्थान पर रहे। जलेबी प्रतियोगिता में पहली कक्षा से सात्विका शर्मा प्रथम, आदविक राव द्वितीय व आरूषी तृतीय, दूसरी कक्षा से मायरा बट प्रथम, सेजल द्वितीय व वेदांश शर्मा तृतीय, तीसरी कक्षा से अर्णिका प्रथम, अमायरा वर्मा द्वितीय व हर्षिता तृतीय, चौथी कक्षा से पारूल प्रथम, कपिल द्वितीय व इरा चौहान तृतीय, पांचवीं कक्षा से अदविता प्रथम, अवनीश द्वितीय व शावीन तृतीय स्थान पर रहे

यह भी पढें: रोहड़ू के चिडग़ांव में भीषण आग का तांडव

प्रतियोगिता में वंदना ठाकुर व अंशुल धीमान ने जज की भूमिका निभाई वहीं इस मौके पर डी.पी. ई विशाल शर्मा, पी.इ.टी टोडर राम, विक्रांत, शगुन अवस्थी व अध्यापक मीरा, लक्ष्मी, कांता, अमिता बंटा, अनीता, प्रियंका व अर्चना मौजूद रहे। पहले तीन स्थानों पर रहे इन सभी विजेताओं को स्कूल परिसर में 18 दिसंबर को होने वाले वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्यातिथि द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

संवाददाताः जतिन लटावा।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।