केवल सिंह पठानिया का चुनावी प्रचार तेज

Kewal Singh Pathania's election campaign intensifies
कांग्रेस प्रतिनिधि केवल सिंह पठानिया ने आज अपने गृह क्षेत्र से की चुनाव प्रचार की शुरुआत

शाहपुर : विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही विधानसभा क्षेत्र शाहपुर के कांग्रेस प्रतिनिधि केवल सिंह पठानिया ने आज अपनी गृह पंचायत से चुनाव प्रचार की शुरुआत कर दी है। रैत पंचायत में केवल सिंह पठानिया ने नुक्कड़ जनसभा करके समर्थन जुटाया और रैत पंचायत की जनता ने भी भरपूर समर्थन देते हुए उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान पठानिया ने कहा कि इस बार विधानसभा क्षेत्र को मॉडल विधानसभा क्षेत्र बनाने के लिए मुझे शाहपुर हल्के की जनता का आशीर्वाद चाहिए। जिससे मैं जनता की आशाओं पर खरा उतर सकूं।

पठानिया ने जनता से एक मौका मांगते हुए कहा कि मैं बताऊंगा की जनता के लिए असली विधायक क्या होता है। उन्होंने कहा की आपको मांगने की जरूरत नहीं पड़ेगी बल्कि विधायक नहीं आपका बेटा आपके घर-घर पहुंच कर विकास को गति देगा। जनता की जरूरत के हिसाब से विकास कार्यो को अंजाम दिया जाएगा और मूलभूत सुविधाओं को घर-घर पहुंचाना आपके बेटे का प्राथमिक कार्य होगा।

विधानसभा क्षेत्र शाहपुर के युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाना मेरा प्रथम कर्तव्य होगा। पानी बिजली और सड़कों की समस्याओं को दूर करना मेरा प्रथम कर्तव्य होगा। बस एक बार अपने बेटे को आशीर्वाद दे कर शिमला भेजे। बाकी शाहपुर हल्के की जनता की सेवा करना मेरा पहला कार्य होगा।

यह भी पढ़ें : आज तक क्यों नहीं हो पाया पेयजल समस्या का समाधानःकैप्टन संजय पराशर

पिछले पांच वर्षों में शाहपुर के विकास को ग्रहण लग चुका है। स्थानीय विधायिका एव मंत्री शाहपुर हल्के की जनता की आशाओं पर खरा नहीं उतर पाई है। आज शाहपुर हल्के की जनता आज मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित है। इस अवसर पर उप प्रधान सुरेश पटाकू, वार्ड सदस्य सुदर्शना देवी, एग्रीकल्चर रिटायर डायरेक्टर रमेश चंद, कैप्टन जगदीश चंद, वार्ड सदस्य कुसम लता, जय राम पटाकू, रविन्द्र पटाकू, रधुवीर पटाकू, हेमराज, प्रकाश चंद, प्रेम चंद, देवी सिंह, सुरेश मेहरा वार्ड सदस्य, करतार चंद, राजीव, कुलदीप, रोशन लाल, महिंद्र सिंह, जागीर सिंह, सुरिंदर सिंह, गीतेश, अब्बू, अंकु, छोटू, सुधीर, विपुल पटाकू आदि गणमान्य स्थानीय जनता मौजूद थी।

संवाददाता : ब्यूरो शाहपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।