‘इस निकमे मुख्यमंत्री को हार से बचाने के लिए रैलियां कर रही भाजपा‘: अग्निहोत्री

अफसरशाही चुनावी सभाओं में भीड़ इकट्ठी करने के लिए सरकारी तंत्र का प्रयोग कर रहे है।

नालागढ़ः नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री सोलन में 14 को होने वाली प्रियंका गांधी की रैली को जाते हुए नालागढ के रेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बोले कि प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री की चुनावी जनसभाओं पर करोड़ो रूपए खर्च कर ही है।

अफसरशाही चुनावी सभाओं में भीड़ इकट्ठी करने के लिए सरकारी तंत्र का प्रयोग कर रहे है। मनरेगा के वर्करों को जॉब कार्ड को रद्द करने का डर दिखाकर बसों में भरकर रैलियों में ले जाया जा रहा है। उन्होंने जन संपर्क विभाग के निदेशक और एम.डी. ट्रांसपोर्ट को तत्काल प्रभाव से निलिंबत करने की मांग की है।

यह भी पढ़ेंः आज तक क्यों नहीं हो पाया पेयजल समस्या का समाधानःकैप्टन संजय पराशर

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि इस निकमे मुख्यमंत्री को उसकी हार से बचाने के लिए देश के भाजपा नेता रैलियां कर लोगों को गुमराह करने में लगे हुए है। प्रदेश सरकार ने सत्ता में आने के लिए किए वादे आज भी अधूरे है। देश में बैठे भाजपा के नेता सरकार को बचाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है। प्रदेश में मंहगाई चरम सीमा पर है। बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है।

युवाओं में सरकार के प्रति रोष है। इस सरकार ने लोगों को रोजगार देने की बजाय पुलिस, पंप आप्रेटरों, भर्ती में लाखों रूपए नोकरियां बेचने का कार्य किया है। उन्होंने आउटसोर्स पर लगे लोगों को पक्का करने, भूमि हीनों को मकान बनाने के लिए जमीन देने और पुरानी पेंशन की बहाली की बात कही। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव बावा हरदीप सिंह, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हुसन ठाकुर भी उपस्थित रहे।

संवाददाताः सुरेंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।