स्थानीय युवाओं को रोजगार चाहिए, ढकोसले वादे नहींः आशा कुमारी

Local youth need employment, not false promises: Asha Kumari
जब आम युवाओं के लिए कुछ करने की बात आती है तो पीछे हटती है कांग्रेस

बनीखेतः आगामी हिमाचल विधानसभा चुनावों के मद्दे नजर, डलहौज़ी विधानसभा क्षेत्र की मौजूदा विधायिका और कांग्रेस प्रत्याशी आशा कुमारी ने सोमवार को खरोठी, खरल, द्रेकडी, और खंकुड ग्रामों का दौरा कर लोगों को सम्बोधित किया। इस मौके पर आशा कुमारी ने इशारों ही इशारों में भाजपा पर जमकर निशाना साधा और कहा कि हमारे विरोधी अपने घोषणापत्र में 8 लाख युवाओं को रोज़गार देने की बात करते है लेकिन उनको बता दें कि प्रदेश के स्थानीय युवाओं को रोजगार चाहिए, ढकोसले वादे नहीं।

आज बेरोज़गारी से सिर्फ प्रदेश के ही नहीं पुरे भारत के युवा ग्रसित हैं, युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही, रिक्त सरकारी पदों पर भर्तियां नहीं हो रही, सरकारी नौकरी के लिए परीक्षाएं होती है लेकिन परिणाम आते-आते सालों बीत जातें है और हमारे विरोधी चुनावो में बड़ी-बड़ी कसीदे पढ़ते है, लेकिन जब आम युवाओं के लिए कुछ करने की बात आती है तो पीछे हट जाते है।

यह भी पढ़ेंः कंवर दुर्गा चन्द राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर में नई केन्द्रीय छात्र परिषद ने संभाला कार्यभार

वह आगे बताती हैं कि हमारे विरोधी चुनाव आते ही बड़ी-बड़ी घोषणाएं करते है, युवाओं को भ्रमित कर लुभाने के लिए मगर युवाओं के हक़ में कोई ठोस कदम नहीं उठाते। यह तय है कि आने वाले विधानसभा चुनावांे के बाद प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने जा रही है और आने वाले समय में हमारा पहला संकल्प होगा कि हमारे युवाओं को बेहतर रोज़गार के विकल्प प्रदान करवाना।

क्योंकि प्रदेश के युवा ही कल का भविष्य है और हमारे युवाओं के बिना प्रदेश का विकास संभव नहीं। साथ ही साथ आपको बता दें कि कांग्रेस ने हिमाचल में पांच लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया है। इसके लिए सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों को भरने के साथ ही निजी क्षेत्र में भी रोजगार के अवसर पैदा किए जाएंगे।

संवाददाताः तलविंदर सिंह

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।