लव और व्यापार जेहाद की कसी जाए नकेल

Love and business jihad should be tightened
कार्यकर्ताओं ने देश के राष्ट्रपति को एसडीएम सुंदरनगर के माध्यम से ज्ञापन भेजा।
मंडी: मंडी जिला के सुंदरनगर में लव-जेहाद के खिलाफ हिमालय संस्कृति उत्थान ट्रस्ट के बैनर तले धर्म जागरण समन्वय द्वारा प्रदर्शन किया गया। इसके अंतर्गत संगठनात्मक जिला सुंदरनगर इकाई द्वारा भोजपुर बाजार में नारेबाजी करते हुए रैली निकाली और जोरदार प्रदर्शन किया। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने देश के राष्ट्रपति को एसडीएम सुंदरनगर के माध्यम से ज्ञापन भेजा।
इससे पूर्व इकाई प्रमुख नरेश अमरोही ने महाराणा प्रताप चौक पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर श्रद्धा के हत्यारे पर जल्द सख्त कार्यवाही नहीं हुई तो हिंदू समाज सड़कों पर उतरेगा। उन्होंने कहा कि लव-जिहाद पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हिंदू लड़की के 35 टुकड़े करने वाला विकृत मानसिकता से ग्रस्त लोग है। गुरु गोविंद सिंह ने अपनी तीन पीढ़िया विधर्मी लोगों के खिलाफ कुर्बान किया। उन्होंने आह्वान किया कि सभी हिदुओं को विशेष समुदाय के लोगों से कपड़े, व्यापार, कटिंग, क्रय-विक्रय और सिलाई नहीं करवाने का प्रण लेना चाहिए।

यह भी पढ़ेंः रेनबो स्कूल में वार्षिकोत्सव की धूम

यदि समय रहते इस जेहादी मानसिकता के लोगों की नकेल नहीं कसी गई तो यह लव जेहाद और व्यापार जेहाद जीने नही देंगे और आने वाली पीड़िया माफ नहीं करेगी। इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक, विश्व हिंदू परिषद, एबीवीपी कार्यकर्ता और विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के युवक-युवतियां उपस्थित रहे।
संवाददाताः उमेश भारद्वाज