हिमाचल: पंजाब के युवकों से चंबा की नारकोटिक्स टीम ने पकड़ा चिट्टा

Narcotics team of Chamba caught Chitta from the youth of Punjab

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर

जिला चंबा की नारकोटिक्स टीम ने चिट्टे की एक बहुत बड़ी खेप को पकड़कर बड़ी सफलता हासिल की है। बता दें कि इससे पूर्व चंबा नारकोटिक्स टीम के हाथ कभी भी इतनी बड़ी सफलता नहीं लगी। पुलिस ने नाके के दौरान चार युवकों से 275.6 ग्राम चिट्टे को पकड़ा है व युवको को हिरासत में लिया है।

पुलिस के मुताबिक नूरपुर लेत्री गांव के पास यह चारों एक कार में बैठकर चंबा की तरफ आ रहे थे। तो लेत्री नामक जगह पर चंबा नारकोटिक्स की टीम ने जब उनकी गाड़ी को रोका और तलाशी ली तो गाड़ी के भीतर से 275.6 ग्राम चिट्टा बरामद कर उन सभी लोगों को हिरासत में ले लिया है। सात सदस्य की इस टीम का संचालन चंबा नारकोटिक्स टीम के ASI करतार सिंह कर रहे थे।

 

यह भी पढ़ेंः ऑक्सीजन बनाने वाली फैक्ट्री में गैस हुई लीक, 6 की मौत!

आरोपियों की पहचान पहला व्यक्ति राहुल पुत्र रमेश उमर 24,वर्षीय अमृतसर पंजाब का रहने वाला बताया गया है। दूसरा रोहन सलहोत्रा पुत्र राज कुमार उमर 24, वर्षीय भी अमृतसर से है। तीसरा गुलजार पुत्र एहमद 52, वर्षीय जोकि जम्मू का है। चौथा रजत पुत्र, रुल्दू राम उम्र 25, वर्षीय जिला पठानकोट पंजाब बताया है। पांचवां विशाल भट्टी पुत्र राजेन्द्र कुमार आरओ वार्ड नं. 14 मोहल्ला गांधी पठानकोट पंजाब। चंबा नारकोटिक्स की टीम ने इन चारों आरोपियों के खिलाफ FIR नंबर 152, NDPS की धारा 21, 25,29, के तहत मुकदमा दर्ज कर आगामी करवाई शुरू कर दी गई।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।