टर्की मशरूम की नई प्रजाती कैंसर तक को रोकने में कामयाब

New species of turkey mushroom successful in preventing cancer

उज्जवल हिमाचल। सोलन

खुंभ अनुसंधान केन्द्र चम्बाघाट निरंतर मशरूम की नई-नई प्रजातियों को निजात कर बेहतर कार्य कर रहा है। खुंभ की नई प्रजाती टर्की इन दिनों मशरूम अनुसंधान केन्द्र चम्बाघाट में उगी है। इस प्रजाति की मेडिसिन वैल्यू बेहद अधिक है। व इसका सेवन विभिन तरीकों से करके कैंसर तक की बिमारी को रोका जा सकता है।

यह भी पढ़ेंः  रेनबो में दो दिवसीय भाषण प्रतियोगिता का हुआ समापन

खुंभ अनुसंधान केन्द्र चम्बाघाट के निर्देशक डा. वी. पी. शर्मा ने बताया कि टर्की मशरूम अनुसंधान में तैयार हो गई है। व इस मशरूम से मनुष्य का स्टैमिना बढता है साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता सहित इस मशरूम के सेवन से कैंसर तक की बीमारी में भी लाभ मिलता है।

संवाददाताः अमरप्रीत सिंह पुंज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।