अब 35 मिनट जोगिंद्रनगर से नेरचौक लैब पहुंचेंगे खून के सैंपल

Now blood samples will reach Nerchowk lab from Jogindernagar in 35 minutes
अब 35 मिनट जोगिंद्रनगर से नेरचौक लैब पहुंचेंगे खून के सैंपल

उज्जवल हिमाचल। जोगिंद्रनगर
सिविल अस्पताल जोगिंद्रनगर की क्रस्ना लैब में अब मरीजों को रोजाना टेस्ट की रिपोर्ट मिलेगी। मंडी के नेरचौक के लिए खून के सैंपल मात्र 35 मिनट में पहुंच जाएंगे। शुक्रवार को क्रस्ना लैब ने अधिकृत निजी कंपनी स्काई एयर के पायलट अभिषेक और आबान के साथ लैब की प्रभारी सरिता ठाकुर, कर्मचारी पूजा देवी की मौजूदगी में ड्रोन का सफल परीक्षण किया है।

5 बजकर 35 मिनट पर नेरचौक से जोगिंद्रनगर के लिए रवाना हुआ ड्रोन सिविल अस्पताल के साथ लगते एथलेटिक सेंटर के खेल मैदान में 6 बजकर 01 मिनट पर पहुंचा।

यह भी पढ़ें : मंडी जिला के द्रंग विधानसभा क्षेत्र में एक बार फिर कांग्रेस पार्टी की गुटबाजी आई सामने

सिविल अस्पताल जोगिंद्रनगर में क्रस्ना लैब की प्रभारी सरिता ठाकुर ने बताया कि मंडी और कुल्लू जिला के नेरचौक में ड्रोन से मरीजों के खून के सेंपल पहुंचाने की योजना पर कार्य शुरू हो गया है।

उन्होने बताया कि बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करने के मकसद से इसका उपयोग किया जा रहा है। मौजूदा समय में सड़क के रास्ते डेढ़ से दो घंटे का समय लगता है। सड़क बाधित होने या जाम लगने पर सैंपल पहुंचाने में परेशानी झेलनी पड़ती है। अब रोजाना टेस्ट की रिपोर्ट मिल जाएगी।

संवाददाताः जतिन लटावा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।