शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा कॉलेज में NSS का समापन

शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर में NSS के सात दिवसीय शिविर का समापन समारोह
उज्जवल हिमाचल। पालमपुर

शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर में आज राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के वार्षिक सात दिवसीय शिविर का समापन समारोह आयोजित किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला के प्राचार्य डॉ राजेश शर्मा रहे। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ प्रज्ञा मिश्रा ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया और उनके व्यक्तित्व की विशेषताओं को स्पष्ट किया। इस अवसर पर स्वयंसेवी द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ आशु फुल्ल ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा स्वयंसेवी आदर्श ने सात दिवसीय शिविर की संक्षिप्त रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि इकाई द्वारा गोद लिए गांव मैंझा में जाकर सरकारी प्राइमरी और हाईस्कूल के विद्यार्थियों के मध्य विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई गई तथा पूरे गांव में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया और घर-घर जाकर पौधारोपण किया गया और गांव के लोगों को स्वच्छता तथा पर्यावरण शुद्धता के मायने भी समझाएं गए। जबकि अपने महाविद्यालय के परिसर में स्वयंसेवियों देश भक्ति भावना प्रदर्शित करती वॉल पेंटिंग की गई और पूरे परिसर का सौंदर्यीकरण किया गया। जिसे मुख्य अतिथि द्वारा सराहा गया।

यह भी पढ़ें : 382 मेगावाट के सुन्नी बांध हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट हिमाचल प्रदेश के लिए मंजूर

कार्यक्रम अधिकारी डॉ इंदर कुमार ने इन सभी गतिविधियों को पीपीटी द्वारा प्रस्तुत किया। मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में स्वयंसेवियों के अथक प्रयासों की प्रशंसा की और उन्हें समाज हित संपादन हेतु उत्साहवर्धक शब्दों से प्रोत्साहित किया। इसके पश्चात उन्होंने स्वयंसेवियों को योग्यता अनुरूप मेडल देकर पुरस्कृत किया। सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवियों में आदर्श, सलोनी, सिकंदर, प्रिया, शिवानी, परमजीत, अतुल, आर्यन, प्रदीप, अभिषेक, रिशु, शबनम, दीक्षा, रुद्र, मीनाक्षी, तन्वी के नाम उल्लेखनीय हैं।

प्राचार्या महोदया ने मुख्य अतिथि को शॉल, टोपी और स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया। धन्यवाद प्रस्ताव कार्यक्रम अधिकारी डॉ आशु फुल्ल ने प्रस्तुत किया। मंच संचालन स्वयंसेवी आदर्श, प्रिया और सलोनी ने किया। इस आयोजन में प्राचार्य डॉ अश्विनी पराशर, डॉ सुजीत सरोच, डॉ आर एस चंदेल, डॉ सुरेश, प्रोफेसर कल्पना ऋषि, प्रोफेसर धनवीर, प्रोफेसर सुनीता, प्रोफेसर पूनम, प्रोफेसर सुरेश, प्रोफेसर भानु प्रताप प्रोफेसर दीप्ति पूरे कैंप में लगभग 93 स्वयंसेवियों ने उन्हें भाग लिया।

संवाददाता : ब्यूरो पालमपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।