NSS स्वयंसेवी आंचल गणतंत्र दिवस शिविर में करेगी प्रदेश का प्रतिनिधित्व

NSS volunteers will represent the state in Anchal Republic Day camp

उज्जवल हिमाचल। मंडी

मंडी जिला के महाराजा लक्ष्मण सेन मेमोरियल कॉलेज सुंदरनगर की एनएसएस यूनिट की आंचल ने प्रदेश का नाम गौरांवित किया है। आंचल का चयन गणतंत्र दिवस शिविर दिल्ली के लिए हुआ है। इस शिविर को लेकर आंचल ने सभी चयन प्रक्रियाओं को बखूबी पूरा किया है। बता दें कि आंचल सुंदरनगर कॉलेज से कला स्नातक तृतीय वर्ष की छात्रा हैं।

आंचल प्रदेश के अन्य चार चयनित स्वयसेवियों के साथ 1 से 31 जनवरी तक दिल्ली में होने वाले शिविर में शामिल होगी। इससे आंचल महाविद्यालय ही नहीं लेकिन प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने जा रही हैं। इस चयन को लेकर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सीपी कौशल, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कविता शर्मा और राजमल राणा ने स्वयंसेवी आंचल को बधाई देते हुए कहा कि आंचल का चयन उसकी लग्न और मेहनत के चलते हुआ है और महाविद्यालय के अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा का रास्ता दिखाएगा।

यह भी पढ़ेंः मंडी अंचल की कबड्डी टीम ने जीता रोमांचक फाइनल मुकाबला

उन्होंने कहा कि आंचल का चयन महाविद्यालय ही नहीं पूरे सुंदरनगर के लिए गर्व की बात है। स्वयंसेवी आंचल ने उसकी सफलता का श्रेय माता-पिता, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कविता शर्मा, राजमल राणा और वरिष्ठ स्वयसेवियों को दिया है। इससे पूर्व आंचल ने इस चयन को लेकर महाविद्यालय में 26 दिसंबर को आयोजित जिलास्तरीय, अक्तूबर में आयोजित राज्यस्तरीय शिविर और लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में 26 नवंबर से 5 दिसंबर तक आयोजित पूर्व गणतंत्र दिवस में अपनी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।