हमीरपुर में अधिकारियों-कर्मचारियों ने पढ़ी संविधान की उद्देशिका

Officers-employees read the Preamble of the Constitution in Hamirpur
उपायुक्त कार्यालय परिसर में अधिकारियों-कर्मचारियों को भारतीय संविधान की प्रस्तावना का वाचन करवाते सहायक आयुक्त पवन कुमार शर्मा

हमीरपुर : संविधान दिवस के उपलक्ष्य पर शनिवार को जिला हमीरपुर में भी विभिन्न सरकारी कार्यालयों एवं संस्थानों में अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने भारतीय संविधान की प्रस्तावना (उद्देशिका) का वाचन किया। इस उपलक्ष्य पर उपायुक्त कार्यालय परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में सहायक आयुक्त पवन कुमार शर्मा ने उपायुक्त कार्यालय के अधिकारियों- कर्मचारियों को भारतीय संविधान की प्रस्तावना (उद्देशिका) का वाचन करवाया।

यह भी पढ़ें : रमन हत्याकांड में आरोपी ने कबूला जुर्म, लोहे के एंगल से किए थे वार

जिला मुख्यालय के अन्य सरकारी कार्यालयों एवं संस्थानों में भी भारतीय संविधान की प्रस्तावना पढ़ी गई। उधर, उपमंडल मुख्यालय भोरंज में भी एसडीएम स्वाति डोगरा ने अधिकारियों-कर्मचारियों को संविधान की प्रस्तावना का वाचन करवाया। बड़सर में एसडीएम शशि पाल शर्मा ने संविधान की उद्देशिका के वाचन की रस्म अदा की। इसी प्रकार जिला के अन्य उपमंडलों में भी संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया।

संवाददाता : ब्यूरो हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।