करवा चौथ के दिन स्त्रियां भूलकर भी न करें ये काम

पति-पत्नी के आपसी प्रेम और समर्पण का भी त्योहार है करवा चौथ

शिमला: करवा चौथ उत्तर भारतीय स्त्रियों के लिए एक बहुत ही खास त्योहार है। भारत में इस व्रत को खासकर पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश और राजस्थान में सबसे ज्यादा मनाया जाता है। ये व्रत सिर्फ धार्मिक कारणों और मान्यताओं के लिए ही नहीं बल्कि पति-पत्नी के आपसी प्रेम और समर्पण का भी त्योहार है। करवा चौथ पति की लंबी आयु के लिए रखा जाने वाला व्रत है।

लेकिन कुछ ऐसे काम हैं जिन्हें किसी भी सुहागन महिला को बिल्कुल भी नहीं करने चाहिए। क्योंकि इन कामों को करने से न केवल पति की उम्र कम होती है बल्कि आपके वैवाहिक जीवन पर भी इसका असर पड़ता है तो चलिए जानते हैं कौन से हैं वो काम जो सुहागन महिलाओं को करवा चौथ के दिन नहीं करने चाहिए।

करवा चौथ पर क्या न करें ये काम…..

  1. करवा चौथ का व्रत करने वाली किसी भी महिला को सफेद या काले रंग के वस्त्र नहीं पहनने चाहिए। क्योंकि सफेद और काले रंग को करवा चौथ के दिन धारण करना शुभ नहीं माना जाता।
  2. करवा चौथ के दिन अगर कोई घर का कोई सदस्य सो रहा है तो उसे बिल्कुल भी नहीं उठाए। क्योंकि शास्त्रों के अनुसार करवा चौथ के दिन किसी को सोते से उठाना अशुभ माना गया है।
  3. करवा चौथ की कथा सुनने के बाद कीर्तन अवश्य करें। इस दिन किसी की चुगली, निदां या किसी को अपशब्द न कहें। करवा चौथ के दिन कैंची का प्रयोग बिल्कुल भी न करें। क्योंकि इस दिन कैंची चलाना अशुभ माना जाता है।
  4. करवा चौथ के दिन मां, सास, किसी बड़े बुजुर्ग का अपमान बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। क्योंकि ऐसी मान्यता है कि व्रत के दिन ऐसा करने से व्रत का पूर्ण फल प्राप्त नहीं होता और बड़ो का आर्शीवाद भी प्राप्त नहीं होता।
  5. करवा चौथ के दिन सुहाग के समान को घर से बाहर न फेंके क्योंकि करवा चौथ के दिन इन सभी चीजों का अत्याधिक महत्व होता है।
  6. करवा चौथ के दिन व्रत रखने वाली महिला को सोना नहीं चाहिए। क्योंकि व्रत में सोने को अशुभ माना जाता है।
  7. करवा चौथ के दिन पति से न झगड़े अगर आप ऐसा करती हैं तो आपको करवा चौथ के व्रत फल नहीं मिलेगा और आप पाप की भागीदार बनेंगी।
  8. करवा चौथ के दिन अपने पति की सभी आज्ञा का पालन करें। क्योंकि इस दिन पति की आज्ञा को मानना आपके लिए अत्यंत आवश्यक है।
  9. करवा चौथ के दिन श्रृंगार का समान किसी को भी न तो दान में दे और न ही किसी से दान में लें।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।