शादी के लिए सिर्फ 74 दिन शुभ मुहूर्त

Only 74 days auspicious time for marriage
शादी के लिए सिर्फ 74 दिन शुभ मुहूर्त

उज्जवल हिमाचल। ज्वाली
नववर्ष 2023 में मात्र 74 दिन ही शादियों का मुहूर्त है। ज्योतिष क्षेत्र में अंतराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कर चुके ज्वाली केे ज्योतिषि पंडित विपन शर्मा ने बताया कि विवाह आदि शुभ कार्यों के लिए सुख समृद्धि और विवाह कारक ग्रह शुक्र का उदय होना जरूरी है।

उन्होंने कहा कि साल 2023 में विवाह के कुल 74 शुभ मुहूर्त हैं, जिसमें जनवरी में नौ दिन, फरवरी में नौ दिन, मार्च एक दिन, अप्रैल में कोई नहीं, मई में 16 दिन, जून में 12 दिन, जुलाई-अगस्त में कोई मुहूर्त नहीं, सितंबर में सात दिन, अक्तूबर में सात दिन, नवंबर में 11 दिन और दिसंबर में दो दिन विवाह मुहूर्त हैं।

यह भी पढ़ेंः तरोर स्कूल में जांचा बच्चों का स्वास्थ्यः अध्यक्ष एसएमसी

इसमें विवाह करना शुभ एवं कल्याणकारी रहेगा। प्रत्येक वर्ष में अक्षय तृतीया में मुहूर्त न होते हुए भी शुभ कार्य जैसे विवाह आदि किए जा सकते हैं क्योंकि ये अपने आप में सिद्ध मुहूर्त है।

2023 में तीन ग्रहण

पंडित विपन शर्मा ने बताया कि वर्ष 2023 में तीन ग्रहण हैं। इसमें दो सूर्य और एक चंद्र ग्रहण हैं। सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल और 14 अक्तूबर को लगेगा। ये दोनों सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगंे। चंद्र ग्रहण 28-29 अक्तूबर को लगेगा। यह भारत में दिखेगा इसलिए इसका सूतक मान्य रहेगा।

संवाददाताः चैन गुलेरिया

 

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।