बिलासपुर एम्स में मरीजों को ज्लद मिलेंगी सस्ती दवाएं

Patients will soon get cheap medicines in Bilaspur AIIMS
"दी बिलासपुर जिला सहकरी विपणन संघ फैडरेशन" एम्स में खोलेगा अपना मेडिकल स्टोर
उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर

बिलासपुर एम्स में अब जल्द ही “दी बिलासपुर जिला सहकरी विपणन संघ फैडरेशन” अपना मेडिकल स्टोर खोलने जा रहा है। इस संदर्भ को लेकर सहकारी सभा ने केंद्र सरकार को पत्र भी लिखा है। पत्र में लिखा गया है कि इस एम्स में सहकारी सभा के मेडिकल स्टोर होना अधिक जरूरी है, जिसके चलते जल्द ही केंद्र सरकार से एप्रुवल मिलने के बाद यहां पर यह मेडिकल स्टोर की सुविधा मिलना शुरू हो जाएगी।

आपको बता दें कि सहकारी सभा के मेडिकल स्टोर में अन्य दवाईयों की दुकानों की तुलना सस्ती दवाईयां उपलब्ध करवाई जाएगी। इससे न केवल मरीजों की आर्थिकी का बोझ कम होगा, बल्कि मरीजों को अस्पताल के अंदर से ही दवाईयां मिलना शुरू हो जाएगी। जानकारी देते हुए दी बिलासपुर सहकारी विपणन एवं उपभोक्ता संघ समिति के अध्यक्ष महेंद्र पाल रतवान ने बताया कि सहकारी सभा के मेडिकल स्टोर खुलने से मरीजों को 24 घंटे सस्ती दवाईयों की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएंगी।

यह भी पढ़ें : महाशिवरात्रि महोत्सव पर सज गया भोले का दरबार

उन्होंने यह भी बताया कि बिलासपुर एम्स में पूरे प्रदेशभर से मरीज अपना ईलाज करवाने के लिए यहां पर पहुंचते है। ऐसे में अगर उन्हें सस्ती दवाईयां उपलब्ध करवाई जाएं तो इससे मरीजों व उनके साथ आए तीमारदारों को लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि अभी तक सभा की घुमारवीं, जिला बिलासपुर, झंडूता व नयना देवी अस्पताल में दवाईयों की दुकान है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश व केंद्र सरकार को इस संदर्भ में पत्र लिखा गया है और जल्द ही सरकार की ओर से इस कार्य को लेकर हरी झंडी मिलने वाली है। हरी झंडी मिलने के तुरंत बाद यह कार्य शुरू कर दिया जाएगा, जिससे मरीजों को अधिक लाभ मिलेगा।

संवाददाता : सुरेंद्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।