बिना टिकट शाहपुर की जनता ने केवल सिंह पठानिया को किया प्रत्याशी घोषित

People of Shahpur without ticket declared Kewal Singh Pathania as candidate
लेकिन शाहपुर की जनता टिकट का नहीं बल्कि मेरा चुनाव लड़ने का इंतजार कर रही है।

शाहपुरः जहाँ चुनावो के बक्त इस समय जनता अपने अपने नेताओं के टिकट का इंतजार कर रही है दूसरी तरफ शाहपुर की जनता टिकट का नहीं, बल्कि लोकप्रिय नेता केवल सिंह पठानिया को अपना प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। और कार्यक्रमो में बुला कर अपना प्यार और सहयोग दे रही है। आज डोहब की जनता ने दर्शा दिया कि शाहपुर से केवल पठानिया को ही विधानसभा शाहपुर क्षेत्र का विधायक बना कर अपने विकास कार्य को अंजाम देना चाहती है।

मुख्यातिथि केवल सिंह पठानिया ने डोहब की जनता का तहदिल से प्यार और सम्मान देने लिए धन्यबाद किया। पठानिया ने कहा कि आज लोग टिकट मिलने का इंतजार कर रहे है। लेकिन शाहपुर की जनता टिकट का नहीं बल्कि मेरा चुनाव लड़ने का इंतजार कर रही है। डोहब की जनता के हौसले को देख कर लग रहा है कि इस बार विधानसभा शाहपुर क्षेत्र शाहपुर में इतिहास रचने जा रही है। शाहपुर हल्के की जनता न जात पात को वोट डालेगीएन धर्म के नाम पर वोट डालेगी। इस बार जनता विकास करवाने वाले को भारी मतों से जिता कर विधायक बना कर शिमला भेजेगी, ओर विधानसभा शाहपुर क्षेत्र को मॉडल विधानसभा क्षेत्र बनाना चाहती है। बिरोजगार युवाओं को रोजगार दिलवाना चाहती है।

किसानों को उचित सुविधाये लेने के लिए वोट डालेगी। शिक्षा के क्षेत्र में शाहपुर को शिक्षा का हव बनाने के लिए वोट डालेगी, भूतपूर्व सैनिकों को सुविधाएं मिलने पर वोट डालेगी,जनता अपनी मूलभूत सुविधाओं का लाभ लेने के लिए वोट डालेगी। पठानिया ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र की जनता के आशीर्वाद से शाहपुर हल्के की जनता के लिए ये सभी कार्य करना मेरी प्राथमिकता रहेगी। जनता की आशाओं पर खरा उतरना मेरा प्रथम कार्यं होगा।

इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजीत महाजन, कैप्टन प्रीतम अवस्थी, कैप्टन उधम सिंह, कैप्टन जय कर्णएव्यपार मडल शाहपुर पूर्व प्रधान जोगिंदर महाजन, प्रदेश महिला काँग्रेस उपाध्यक्ष सरिता सैनी, ब्लॉक् महिला कांग्रेस अध्यक्ष नीना ठाकुर, पूर्व उप प्रधान अश्विन चौधरी, रीना पठानिया, नम्रता चंव्याल, सुषमा देवी, विपुल पटाकू, कपिल कुमार, सोनू पाधा, प्रदीप बलोरिया, सूबेदार केवल कृष्ण शर्मा, रशपाल शर्मा, मस्त रामएबिहारी लाल, देवराज, अनिल शर्मा, करतार, धर, अजीव पठानिया, ठाकुर प्रकाश चन्द, चौधरी काहन चन्द, बुद्धि सिंह, जगदीश आदि गणमान्य स्थानीय जनता मौजूद थी।

शाहपुर ब्यूरो।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।