पुलिस ने अवैध खनन करते पकड़े जेसीबी व एक ट्रैक्टर

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

पुलिस थाना कांगड़ा के तहत पड़ते क्षेत्र लंज में गत देर शाम पुलिस टीम ने एक जेसीबी व एक ट्रैक्टर को बिना नंबर प्लेट पकड़ा। पुलिस ने मौके पर जाकर पेयजल योजना हरिपुर व सिंचाई योजना लंज के पास अवैध खनन करते हुए इनको पकड़ा।

परंतु इस दौरान खनन माफिया पुलिस टीम के साथ बदसलूकी पर उतर आया व जेसीबी व ट्रैक्टर को पुलिस चौकी ले जाने से मना करने लगा। जिस दौरान दोनों के बीच काफी देर तक गहमागहमी होती रही व खनन माफिया गाली-गलौज पर उतारू हो गया।

पुलिस टीम को कांगड़ा थाना से अतिरिक्त पुलिस बल मंगवाना पड़ा, तब जाकर पुलिस ने जेसीबी व ट्रैक्टर को जब्त किया। जानकारी से पता चला है कि खनन माफिया जो कि इस जगह खनन करता है, पिछले दो महिनों में इनके द्वारा कम से कम तीन चार मारपीट व डराने धमकाने के मामले पुलिस चौकी में आए हैं।

यह भी पढ़ेंः DC शिमला ने किया ठियोग बाईपास का निरीक्षण, कार्य जल्द पूरा करने के दिए निर्देश

लोगों के अनुसार इनके हौंसले और बढ़ रहे हैं यह कभी भी किसी को अपना निशाना बना सकते हैं। खनन की वजह से पेयजल योजनाओं को तो नुकसान हो ही रहा है। साथ उनकी उपजाऊ जमीनों व घरों को भी खतरा उत्पन होना शुरू हो गया। लोगों ने विभाग व पुलिस से मांग की है कि जो इनके चोर रास्ते है, उनको तुरंत बंद करके इनके विरूध कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए।

इस संबंध में डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा ने बताया कि पिछले कल देर शाम खनन माफिया का पुलिस के साथ दुर्व्यवहार का मामला आया है। इसमें हमने वहां से एक जेसीबी और उसके साथ जो व्यक्ति वहां मौजूद उसका मेडिकल इत्यादि करवा कर, उन्हें जाने दिया था और उनका चालान भी कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि फिलहाल जांच की जा रही है ट्रैक्टर व जेसीवी को जब्त करके आईपीसी धारा 186 के तहत मुकद्दमा दर्ज किया गया है।

एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि पुलिस के साथ गाली-गलौज व अवैध खनन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जो इस मामले में संलिप्त थे, उनका मेडिकल इत्यादि करवा उन्हें भेज दिया था।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें