पुलिस टीमों ने कार से पकड़ा तीन लाख कैश, किया सीज

बिलासपुरः विधानसभा चुनाव को लेकर अवैध नकदी ले जाने वालों पर पुलिस और प्रशासन की एसएसटी एवं एफएसटी टीमों की पैनी नजर है। विधानसभा चुनावों के मद्देनजर गठित पुलिस और प्रशासन की एसएसटी एवं एफएसटी टीमों ने शुक्रवार को स्वारघाट में बड़ी कारवाई को अंजाम दिया है।

दोनों टीमों ने संयुक्त रूप से कारवाई करते हुए शुक्रवार को स्वारघाट के अप्पर एक्साइज बैरियर के पास नाके के दौरान उतराखंड नम्बर कार की डिकी में रखे बैग से तीन लाख रूपये बरामद करने में सफलता हासिल की है।

कार में तीन से चार युवक सवार थे जोकि इतनी बड़ी रकम के सम्बन्ध में कोई जानकारी नहीं दे पाए है जिसके चलते टीम ने उक्त कैश को जब्त कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ेंः आर्मस लाईसेंस धारक 29 अक्तूबर तक जमा करवाएं हथियार – डीसी

बता दें कि विधानसभा चुनाव को लेकर जिलाभर में पुलिस व प्रशासन शांति व्यवस्था बनाए रखे हुए हैं, तो चुनाव के दौरान शराब, असलाह, सोना, चांदी आदि की तस्करी करने वालों की चेकिंग के लिये एसएसटी-एफएसटी टीमें गठित की गई हैं जोकि क्षेत्र में पुरी तरह से सक्रिय है और अवैध गतिविधियों पर पैनी नजर रख रही हैं।

संवाददाताः सुरेन्द्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।