मंडी के 1190 पोलिंग बूथ में होगा मतदान, 17 से 25 अक्टूबर तक नॉमिनेशन

Polling will be held in 1190 polling booths of Mandi,
मंडी में 8 लाख 58 हजार 646 मतदान करेंगे मत का प्रयोग, 11 हजार 864 सर्विस वोटर

मंडीः प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों का बिगुल अब बज चुका है। 12 नवंबर को 68 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा। मंडी जिला में पोलिंग के लिए 1190 मतदान केंद्र बनाए गए है। जिला में पोलिंग के लिए 21 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए है। इसमें 9 विधानसभा क्षेत्रों में दो-दो व सदर के लिए तीन आदर्श केंद्र बनाए गए है।

मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी ने बताया कि पूरे जिला में शहरों में 77 व गांव में 1113 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं द्वारा मतदान किया जाएगा। नोमीनेशन की प्रक्रिया 17 अक्तूबर से 25 अक्तूबर तक रहेगी। 25 अक्तूबर को छोड़कर अवकाश वाले दिन नोमिनेशन नहीं भरा जाएगा।

यह भी पढ़ेंः  408 ग्राम चरस सहित युवक गिरफ्तार

17 अक्तूबर से 25 अक्तूबर तक 6 दिन ही नोमिनेशन का पर्चा भरा जाएगा। नोमिनेशन वापिस लेने की अंतिम तारीख 29 अक्तूबर रहेगी। उन्होंने बताया कि मतदान के दौरान कोरोना महामारी को लेकर जारी गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन हो, इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। हर विधानसभा में महिलाओं के लिए दो पोलिग बूथ बनाए गए है। वहीं विशेष लोगों के लिए सुंदरनगर व मंडी में 2 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। पिछले चुनाव की अपेक्षा जिला में अतिसंवेदनशील व क्रिटीकल पोलिंग बूथ की संख्या घटी है। जिला में इस बार 53 अतिसंवेदनशील व 23 क्रिटिकल पोलिंग बूथ हैं।

वहीं, जिला निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी ने बताया कि जिला में 8 लाख 58 हजार 646 मतदान करेंगे। जिनमें 4 लाख 22 हजार 215 पुरुष, 4 लाख 24 हजार 566 महिला मतदाता व 11 हजार 864 सर्विस वोटर हैं। जिला के 10 विधानसभा क्षेत्रों में 10 हजार 504 विशेष मतदाता हैं। वहीं बुजुर्ग मतदाताओं में जिला में 80 से 89 की आयु के 15 हजार 996, 90 से 99 की आयु के 2 हजार 931 व 162 मतदाता 100 की आयु पार कर चुके हैं। वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 50 प्रतिशत पोलिंग स्टेशन पर वेब कास्टिंग भी की जाएगी।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।