मजबूरी में भाजपा से बागी बन प्रवीण शर्मा ने भरा सदर से आजाद नामांकन

मंडीः हिमाचल प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस से टिकट न मिलने से नाराज नेताओं के बगावती सुर तेज होने लग गए हैं। इसी के चलते मंडी सदर से भाजपा विधायक अनिल शर्मा को पार्टी द्वारा फिर से टिकट दिए जाने के बाद भाजपा चुनाव प्रचार प्रसार समिति के प्रदेश संयोजक प्रवीण शर्मा ने पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

उन्होंने गत रात्रि पार्टी के सभी पदों से और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर आज आजाद उम्मीदवार केे तौर पर अपना नामांकन पत्र दायर कर दिया है। इस मौके पर उन्होंने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व पर पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ताओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर फिर से एक ऐसे व्यक्ति को प्रत्याशी बनाने का आरोप लगाया जिसने पूर्व में प्रदेश के सीएम और देश के प्रधानमंत्री मोदी का अपमान किया है।

उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ नेताओं की लापरवाही के चलते आज पूरे प्रदेश में भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता मौका न मिलने के कारण आजाद उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सदर की परिस्थिति को लेकर उन्होंने एक पत्र भाजपा हाईकमान को भेजा कि इस बार अनिल शर्मा को टिकट न देकर भाजपा के कार्यकर्ता को टिकट दिया जाए लेकिन आज दिन तक उस पत्र का जवाब उन्हें नहीं मिला।

यह भी पढ़ेंः दून में राम कुमार चौधरी ने हजारों समर्थकों के साथ भरा नामांकन पत्र

उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने भाजपा को यहां पर संगठित करने का कार्य किया उनकी अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि इसी से आहत होकर और हजारों भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ताओं की भावनाओं के चलते उन्होंने भी चुनावों में आजाद उतरकर पुत्र मोह में फंसे अनिल शर्मा को पछाड़ने का मन बनाया है।

बता दें कि मंडी शहर के रहने वाले प्रवीण शर्मा बीते 16 वर्षों से भाजपा में सक्रिय रहे हैं। लेकिन अब उन्होंने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है व भाजपा की प्राथमिक सदस्यता को भी त्याग दिया है। प्रवीण शर्मा पूर्व में भाजपा के मीडिया प्रचार प्रसार समिति के प्रदेश संयोजक, प्रदेश प्रवक्ता, प्रदेश सचिव, प्रदेश मीडिया प्रभारी के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

इन्हें 2007 में भाजपा के द्वारा टिकट दिया गया लेकिन उस दौरान डीडी ठाकुर को इन्होंने अपना टिकट दे दिया। इसके बाद भी कई बार विधानसभा व लोकसभा के चुनावों में इनका नाम तो चलता रहा लेकिन इन्हें चुनाव लड़ने का मौका नहीं मिला। अब इन्होंने पार्टी के खिलाफ जाकर मंडी सदर से अनिल शर्मा के खिलाफ चुनाव लड़ने का मन बना लिया है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।