ऋभ शेट्टी की फिल्म कांतारा 100 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में शामिल

Kantara included in the box office collection of 100
कांतारा ने कन्नड़ भाषा में पूरी दुनिया में 100 करोड़ रुपये कमाई कर ली है

डेस्कः साउथ सिनेमा की फिल्म कांतारा बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। शुरुआत में इस फिल्म को कन्नड़ भाषा में रिलीज किया गया था, जिसने शानदार कमाई की। इसके बाद बीते शुक्रवार को फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज किया गया है। इस भाषा में अभिनेता ऋभ शेट्टी की फिल्म कांतारा शानदार कमाई कर रही है। अब कुछ ही दिन में यह फिल्म 100 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में शामिल हो गई है। जी हां, कांतारा ने कन्नड़ भाषा में पूरी दुनिया में 100 करोड़ रुपये कमाई कर ली है।

कन्नड़ के अलावा हिंदी बेल्ट में भी फिल्म अपनी छाप छोड़ने में कामयाब हो रही है। ओपनिंग डे पर शानदार कमाई करने के बाद फिल्म ने दूसरे दिन यानी शनिवार को भी अच्छी-खासी कमाई की। बता दें, फिल्म (हिंदी वर्जन) ने पहले दिन  को 1.27 करोड़ की कमाई की है।

यह भी पढ़ेंः  बेटे की मौत के बाद सामाजिक संस्था ने आगे आकर की परिवार की मदद

बात करें दूसरे दिन की तो फिल्म ने कमाई के मामले में रफ्तार पकड़ ली है। फिल्म ने हिंदी भाषा में दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 2.25 से 2.50 करोड़ के बीच का कलेक्शन किया। कुल कमाई देखी जाए तो दो दिनों में फिल्म लगभग 3.25 से 3.50 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है।

कांतारा को आयुष्मान खुराना की फिल्म डॉक्टर जी से बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर मिल रही है, इसके बाद भी फिल्म बड़ी संख्या में दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में कामयाब हो रही है। इस फिल्म में ऋषभ शेट्टी मुख्य भूमिका में नजर आए हैं। फिल्म में मनुष्य और प्रकृति के बीच संघर्ष को दिखाया गया है। फिल्म की कहानी कर्नाटक की लोक कथाओं पर आधारित है। फिल्म के डायरेक्टर ने इसे केजीएफ 2 से बहुत अलग बताया है।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।