स्प्रिंग डेल कॉन्वेंट स्कूल ज्वाली की छात्रा आर्मी ऑफिसर बनी

ज्वालीः गुलेरिया बड़े ही गौरव की बात है कि स्प्रिंग डेल सीनियर सेकेंडरी स्कूल ज्वाली की छात्रा अलका जिसने अपनी पढ़ाई स्प्रिंग डेल कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ही प्राप्त कर उसने मिलट्री नर्सिंग सर्विस की परीक्षा उत्तीर्ण की। और 22 सितंबर को ट्रेनिंग पूरी कर लेफ्टिनेंट का पद हासिल किया, क्योंकि अलका को शुरू से ही आर्मी के लिए जनून था, उसने पढ़ाई में जी जान से मेहनत कर अपने इस जनून को प्राप्त कर लिया।

और यह आगे आने वाली पीढ़ी के लिए स्त्रोत है स्प्रिंग डेल कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल व ज्वाली क्षेत्र के लिए यह एक बड़े ही गौरव की बात है अलका ने हमेशा ही गुरुओं का सम्मान किया है, और छोटों को बहुत प्यार दिया, अलका ने इसका श्रेय अपने माता-पिता तथा स्प्रिंग डेल कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के शिक्षकों को दिया। तथा पिछले साल इसी स्कूल का छात्र आर्यन ठाकुर N.D.A. की परीक्षा को उत्तीर्ण कर ऑफिसर की ट्रेनिंग ले रहा है।

इस उपलक्ष पर स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. राजीव सिंह निरियाल ने छात्रा अलका और उसके अभिभावकों को इस उपलब्धि पर बहुत-बहुत बधाई दी, तथा स्कूल के प्रबंधक कमेटी के सदस्य डॉ. राजेंद्र सिंह ने इसे ज्वाली क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि बताया।

संवाददाताः चैन सिंह गुलेरिया।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।