RS बाली ने ज्वाला मां का आशीर्वाद लेकर की रोजगार संघर्ष यात्रा के दूसरे दिन की शुरुआत

RS Bali started the second day of the employment struggle journey with the blessings of Jwala Maa
आरएस बाली ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं संग किए मां ज्वाला के दर्शन

ज्वालामुखी : रोजगार संघर्ष यात्रा रात को ज्वालामुखी विधानसभा पहुंची जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। जहां पूर्व विधायक संजय रतन एवं कांग्रेस के अन्य नेताओं ने रोजगार संघर्ष यात्रा का स्वागत किया। आज विश्व विख्यात शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर पहुंच कर रघुवीर सिंह बाली ने समर्थकों सहित मां ज्वाला के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान उनके साथ ज्वालामुखी के पूर्व विधायक संजय रतन भी साथ में मौजूद रहे।

आरएस बाली ने कहा की भाजपा सरकार अपने सबसे पहले वादे में लाखों लोगों को रोजगार देने में विफल रहे और युवाओं से, महिला से झूठे वादे करती रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा का झूठ-फरेब को लोग पहचान गए हैं। भजपा लोगों को नहीं बहका पाएगी। आरएस बाली ने कहा कि युवाओं व महिलाओं ने अब भाजपा से दुखी होकर कांग्रेस का हाथ थाम लिया है और अपने हक की लड़ाई के लिए सब कदम-कदम से मिलाकर साथ चल दिए हैं।

यह भी पढ़ें : मुनीष शर्मा करेंगे पुराना कांगड़ा में बास्केटबॉल कोर्ट का उद्घाटन

संजय रतन ने कहा की रोजगार संघर्ष यात्रा बेरोजगारों की आवाज को बुलंद कर रही है और ये दर्शाती है कि भाजपा सरकार अपने वादे को निभाने में नाकाम रही है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। आरएस बाली ने कहा कि इस बार प्रदेश में कांग्रेस की सरकार का आना और भाजपा का जाना तय है।

रोजगार संघर्ष यात्रा का दूसरा चरण नगरोटा बगवां से शुरू हुआ था। ये यात्रा ज्वालामुखी, हमीरपुर, सुजानपुर, नौदान, आलमपुर, मरांडा, थुरल से होते हुए पालमपुर में संपन्न होगी। 6000 महिलाएं व युवा रोज़गार संघर्ष यात्रा के दूसरे चरण में साथ आए हैं।

संवाददाता : पंकज शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।