कंगना- सीएम जयराम की मुलाकात के क्या हैं मायने? राजनीतिक गलियारों में बबाल !

What is the meaning of Kangana-CM Jairam's meeting? There is a ruckus in the political circles!
कंगना- सीएम जयराम की मुलाकात के क्या हैं मायने? राजनीतिक गलियारों में बबाल !

कुल्लूः- अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के समापन पर पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार सुबह मनाली का दौरा किया। इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मनाली में आए हुए भारत के प्रसिद्ध संत मुरारी बापू के दर्शन किए। तो, वहीं सिमसा में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत से मुलाकात की।

जानकारी के अनुसार, आधा घंटा से ज्यादा दोनों के बीच मंत्रणा हुई है। हालांकि इस मुलाकात के दौरान क्या बातचीत हुई, इस बारे में कुछ सामने नहीं आ पाया है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की किसी को खबर नहीं थी।

अचानक सुबह पौने नौ बजे सीएम का काफिला मनाली सर्किट हाउस से निकला और सीधे सिमसा जाकर रुका। लोगों को लगा कि काफिला शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर के घर जा रहा है। लेकिन काफिला सीधा कंगना रनौत के घर पहुंच गया। मुख्यमंत्री के साथ मनाली के स्थानीय विधायक और प्रदेश सरकार के शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेंः- सोलन में संपन्न हुआ ABVP का 43वां प्रांत अधिवेशन

लेकिन चुनाव की दहलीज़ पर खड़े हिमाचल प्रदेश में इस मुलाकात को राजनीति से जोड़कर देखा जा रहा है। कंगना रनौत सुकून के पल बिताने मनाली पहुंची हैं। कंगना ने मनाली के सिमसा में अपना आशियाना बनाया हुआ है जिसका नाम यहां के आराध्य देव कार्तिक स्वामी के नाम पर कार्तिकेय रखा है।

कंगना भी दो दिन पहले ही पहुंची हैं सिमसा
बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत के घर के आसपास रहने वाले लोग सुबह सुबह सीएम के काफिले को सिमसा में देख हैरान हो गए। मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री ने आधा घंटा कंगना से शिष्टाचार भेंट की। हालांकि शिक्षा मंत्री तो पड़ोसी होने के नाते कंगना से मिलते रहते हैं। लेकिन सीएम पहली बार कंगना से मिलने सिमसा पहुंचे। कंगना के पड़ोसियों ने बताया कि कंगना दो दिन पहले मनाली पहुंची हैं। वह जब से आई हैं तब से घर से बाहर नहीं निकली।

राजनीतिक चर्चाएं तेज
कंगना रनौत का भारतीय जनता पार्टी की ओर झुकाव ज्यादा है। वह पीएम मोदी से भी काफी प्रभावित हैं व कई बार उनके कार्यों की तारीफ कर चुकी है। अब चुनावी बेला में मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर की अचानक बॉलीवुड अभिनेत्री से मुलाकात कई तरह के कयास लगा रही है। चर्चा यह भी तेज हो गई है कि क्‍या कंगना चुनाव लड़ने जा रही हैं?

नवंबर में होने हैं 68 सीटों पर चुनाव
हिमाचल प्रदेश में नवंबर माह के दूसरे या तीसरे सप्ताह में चुनाव हो सकते हैं। चुनाव आयोग सभी 68 विधानसभा सीटों पर एक साथ चुनाव करवाने की तैयारी में है। बीते दिनों हिमाचल दौरे के दौरान उन्होंने यह स्पष्ट भी किया है। इसके बाद से हिमाचल में चुनावी हलचल तेज हो गई है।
कुल्लू ब्यूरो।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।