ज्वालामुखी में संजय रत्न ने 6404 मतों से की जीत हासिल

समर्थकों का धन्यवाद करते भावुक हुए संजय रत्न

Sanjay Ratna won in Jwalamukhi by 6404 votes
ज्वालामुखी में संजय रत्न ने की जीत हासिल, 6404 मतों से की जीत हासिल

उज्जचल हिमाचल। ज्वालामुखी

ज्वालामुखी विधानसभा में ज्वालाजी कॉलेज में मतगणना हुई, जिसमे 12 राउंड संपन्न हुए। मुख्य मुकाबला कांग्रेस व बीजेपी के बीच रहा। जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी संजय रत्न ने 6404 मतों से जीत हासिल की। सुबह 8 बजे से ही कांग्रेस समर्थक कॉलेज के बाहर इकठ्ठा हुए और जैसे राउंड की घोषणा हुई वैसे वैसे समर्थकों की भीड़ बढ़ती गई। अंत के राउंड में संजय रत्न गेट के बाहर अपने सभी समर्थकों का धन्यवाद किया और भावुक हो गए।

कांग्रेस समर्थकों ने ढोल नगाड़ों से संजय रत्न का स्वागत किया। समर्थकों ने सड़क पर आतिशबाजी की और डीजे की धुनों पर भी थिरके। संजय रत्न ने बीजेपी प्रत्याशी रविंद्र रवि को हराया। ज्वालामुखी में संजय रत्न की जीत का रोड़ शो भी निकाला गया। कांग्रेस के विजयी संजय रत्न ने पत्रकारों से कहा कि जनता के आशीर्वाद से उन्होंने जीत हासिल की है।

यह भी पढेंः नूरपुर विधानसभा क्षेत्र मे बीजेपी के रणबीर सिहं निक्का की जीत

वे सभी मतदाताओं का माताओं बहनों व अपने सभी समर्थकों का दिल से आभार करते हैं और क्षेत्र में जो विकास की गति को विराम लगा तो उसे गति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि उनके दरवाजे हर किसी के लिए खुले हैं और हर किसी की समस्या का समाधान किया जाएगा।

संवाददाताः पंकज शर्मा।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।