10 साल में हिमाचल को ऋण मुक्त करने का सुक्खू सरकार ने रखा है लक्ष्यःअनिरूद्ध सिंह

Sukhu government has set a target to make Himachal debt free in 10 years: Anirudh Singh

उज्जवल हिमाचल। शिमला
हिमाचल प्रदेश सरकार की कर्मचारियों और पेंशनरों की लगभग 11 हजार करोड़ की देनदारी हैं। जिसमें 5 हजार करोड़ पेंशनरों की देनदारी हैं, जिसकी अदायगी सरकार शीघ्र करेगी।

यह बात शिमला में पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री ने पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन हिमाचल की बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करने के दौरान कही।

यह भी पढ़ेंः ABV कॉलेज तकीपुर में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में छात्र-छात्राओं की उपलब्धियों पर किया गया सम्मानित


अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में 75 हजार करोड़ रुपए का ऋण है, जिसको खत्म करने के लिए सरकार प्रयास करेगी और लगभग 10 साल में हिमाचल को ऋण मुक्त करने का सरकार ने लक्ष्य रखा है।

कर्मचारी और पेंशनर प्रदेश की रीड की हड्डी है इसलिए सरकार इनकी मांगों के प्रति गम्भीर है। पेंशनरों का डीए और एरियर काफी समय से देय है, जिसको लेकर मुख्यमंत्री से वार्तालाप कर इसको शीघ्र जारी करने का सरकार प्रयास करेगी।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।