सूर्यकुमार ने तोड़ा विराट कोहली का रिकार्ड

Suryakumar breaks Virat Kohli's record
सूर्यकुमार ने तोड़ा विराट कोहली का रिकार्ड

डेस्क: भारतीय मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी की चमक आस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में नजर आ रही है। पाकिस्तान के खिलाफ सूर्यकुमार का बल्ला खामोश रहा, लेकिन नीदरलैंड के गेंदबाज उन्हें नहीं रोक पाए और सूर्य के बल्ले से जमकर रन बरसे।

फार्म और आत्मविश्वास का आलम ये था कि पहली पारी की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। अब इसी मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों ने भी अच्छी पारी खेली थी लेकिन सूर्य को उनकी खास पारी के लिए प्लेयर आफ द मैच भी चुना गया।

टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा 50 या 50 प्लस स्कोर बनाने के मामले में सूर्यकुमार यादव अब नंबर एक बल्लेबाज बन गए है।

यह भी पढ़ें : चुनावों के कारण दसवीं-बारहवीं टर्म वन परीक्षा का परिणाम लटका

सू्र्यकुमार यादव ने अब तक इस साल 8 बार ऐसा किया है और उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया। विराट कोहली ने साल 2016 में टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 7 बार 50 या फिर 50 प्लस की पारी खेली थी।

सूर्यकुमार यादव ने 25 गेंदों पर खेली नाबाद 51 रन की पारी के बाद वो दुनिया के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने एक कैलेंडर वर्ष में 5 बार 50 प्लस स्कोर 200 की ज्यादा की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं।

इस वर्ष सूर्यकुमार यादव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 65 रन, इंग्लैंड के खिलाफ 117 रन, हांगकांग के खिलाफ नाबाद 68 रन, साउथ अफ्रीका के किलाफ 61 रन, वहीं नीदरलैंड के खिलाफ नाबाद 51 रन की पारी खेली है। सूर्यकुमार से पहले एक एक कैलेंडर वर्ष में किसी अन्य बल्लेबाज ने ऐसा कमाल नहीं किया था।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।