फोरलेन के काम में लगे मजदूर के ऊपर गिरा डंगे का मलवा, मौत

The debris of the riot fell on the laborer engaged in the work of Fourlane, death

उज्जवल हिमाचल। मंडी

नेशनल हाईवे मनाली नेरचौक किरतपुर फोरलेन निर्माण कार्य में लगे एक मजदूर की मंडी जिला के मलोरी नामक स्थान पर सड़क के डंगे का मलवा गिरने से मौत हो गई है। घटना आज दोपहर की बताई जा रही है। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि सदर थाना मंडी में दिन के समय मंडी जिला के म्लोरी गांव में फोरलेन (Fourlane ) का निर्माण कार्य चला हुआ है वहां पर सड़क के डंगे का मलवा गिरने से मजदूर के घायल होने की सूचना मिली थी।

शालिनी अग्निहोत्री, SP मंडी

यह भी पढ़ेंः निजी स्कूलों में बच्चों के खेलने का मैदान तक नहीं, वहां कैसे होगा बच्चों का मानसिक व शारीरिक विकास!

जिसके तुरंत बाद घायल व्यक्ति को जोनल अस्पताल मंडी (zonal hospital mandi) लाया गया था जहां पर डॉक्टरों द्वारा घायल व्यक्ति को मृत घोषित किया गया। उन्होंने बताया कि मृतक व्यक्ति की पहचान 33 वर्षीय राजेश कुमार पुत्र रूप लाल गांव बनोण कपाही जिला मंडी के रूप में हुई है।उन्होंने बताया कि मृतक का पोस्ट मार्टम करने के बाद शव मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया है और सदर पुलिस थाना मंडी द्वारा आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।