इआरपी सिस्टम की लाचारी छात्रों पर भारी, एसएफआई ने किया प्रदर्शन

The helplessness of ERP system is heavy on the students, SFI demonstrated
इआरपी सिस्टम की लाचारी छात्रों पर भारी, एसएफआई ने किया प्रदर्शन

शिमलाः एचपीयू में एआरपी सिस्टम पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। 80 फीसदी छात्रों के फेल होने के बाद छात्र सड़कों पर हैं। इसी कड़ी में आज एसएफआई ने शिमला के पंचायत भवन से लेकर उपायुक्त कार्यालय तक आक्रोश रैली निकाली और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

एसएफआई के जिला सचिव बंटी ठाकुर ने बताया कि रूसा के बाद अब ईआरपी सिस्टम से 80 प्रतिशत छात्र फेल हो गए हैं। रूसा के लागू होने से 90 फीसदी छात्रों को इसका नुकसान भुगतना पड़ा था।

यह भी पढ़ेंः पुलिस थाना बल्ह को नशा माफिया के खिलाफ मिली बड़ी सफलता, 2.088 किलोग्राम चरस सहित एक गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने इआरपी सिस्टम पर 8 करोड़ से ज्यादा खर्च किया हैं लेकिन नतीजे शून्य हैं। इस प्रणाली में ऑनलाइन पीडीएफ ब्लर हो सकती हैं। अध्यापकों के पास इसके लिए पर्याप्त डाटा हैं या नहीं।

बिना इंफास्ट्रक्चर के यह सिस्टम लागू हुआ हैं। एसएफआई दो दिन का अधिवेशन करने जा रही हैं। उससे पहले रैली व प्रदर्शन कर इस प्रणाली को वापिस लेने की मांग कर रही हैं।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।