बुजुर्ग तथा दिव्यांग वोटरों के लिए पोस्टल बैलट से मतदान करने की प्रक्रिया शुरू

नूरपुरः नूरपुर हिमाचल विधानसभा के लिए 12 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए बुजुर्ग तथा दिव्यांग वोटरों के लिए घर से मतदान करने की प्रक्रिया पूरी गोपनीयता के साथ आज से शुरू हुई।

निर्वाचन अधिकारी (एसडीएम)अनिल भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि पोस्टल बैलट से वोटिंग के तहत 80 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के वरिष्ठ तथा 40 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांग मतदाताओं के लिए निर्वाचन आयोग ने विशेष रूप से डाक मतपत्रों से वोट करने की व्यवस्था की है। उन्होंने बताया कि ऐसे पात्र मतदाताओं के लिए सम्बंधित बूथ लेवल अधिकारियों के माध्यम से पोस्टल बैलट का विकल्प चुनने के लिए फार्म -12 डी भेजे गए थे।

विधानसभा क्षेत्र के 146 पात्र वरिष्ठ तथा दिव्यांग मतदाताओं ने पोस्टल बैलट के माध्यम से मत करने के विकल्प को चुना है। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में यह समस्त प्रक्रिया 8 नवंबर तक पूरी की जाएगी।

यह भी पढ़ेंः अमित शाह बोले- पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश कर रहा चहुंमुखी विकास

उन्होंने बताया कि नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में पोस्टल बैलट से वोटिंग के लिए पांच टीमें गठित की गई हैं। जिसमें दो मतदान अधिकारी, सेक्टर ऑफिसर, माइक्रो ऑब्ज़र्वर, बूथ लेवल ऑफिसर सहित पुलिस जवान तथा वीडियोग्राफर शामिल हैं।

सम्बंधित मतदाता द्वारा वोटिंग कक्ष के भीतर पूरी गोपनीयता के साथ वोट करने की व्यवस्था को सुनिश्चित बनाया गया है। उन्होंने बताया कि आज पहले दिन 31 मतदाताओं ने पोस्टल बैलट के द्वारा पूरी गोपनीयता के साथ घर से वोटिंग की है।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।