भ्रमण का उद्देश्य नवोदित पत्रकारों को पुलिस की कार्य प्रणाली के बारे में अवगत करानाः दिनेश कुमार

The purpose of the visit is to inform the budding journalists about the functioning of the police: Dinesh Kumar
भ्रमण का उद्देश्य नवोदित पत्रकारों को पुलिस की कार्य प्रणाली के बारे में अवगत करानाः दिनेश कुमार

जोगिंद्रनगरः राजीव गांधी स्मारक राजकीय महाविद्यालय जोगिंद्रनगर के पत्रकारिता व जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों ने आज पुलिस स्टेशन जोगिंद्रनगर का शैक्षणिक भ्रमण किया। पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के प्रो. दिनेश कुमार ने कहा कि इस भ्रमण का उद्देश्य नवोदित पत्रकारों को पुलिस की कार्य प्रणाली व जागरूकता के बारे में अवगत करवाना था।

यह भी पढ़ेंः वायु सेना की अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 23 तक

इस दौरान जोगिंद्रनगर पुलिस स्टेशन के सहायक थाना प्रभारी राजेश कुमार ने पुलिस के कार्याे व नियमों के बारे में बताया। उन्होंने विद्यार्थियों व आम जनता से अच्छे व अपराध मुक्त समाज के निर्माण में सहयोग की अपील की। उप-निरीक्षक, हेमराज सैनी व सहायक उपनिरीक्षक लालचंद ने भी विद्यार्थियों को समाज में पुलिस के काम काज व अपने अनुभव साझा किए।

उन्होंने बताया कि जोगिंद्रनगर में तीन पुलिस चौकीयां व पुलिस स्टेशन जोगिंद्रनगर में लगभग पच्चीस अधिकारी व स्टाफ के सदस्य कार्यरत है। इस दौरान जोगिंद्रनगर महाविद्यालय के पत्रकारिता व जनसंचार विभाग के प्रोफेसर दिनेश कुमार व पत्रकारिता व जनसंचार विभाग के प्रथम व द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी नैना ठाकुर, संजय, संगीता, शशी, आँचल, रिया, रेखा रानी, अनमोल व इशांत उपस्थित रहे।

संवाददाताः जतिन लटावा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।