नालागढ़ में युवक पर फ़ायरिंग कर तीन आरोपी फरार

उज्ज्वल हिमाचल। नालागढ़

नालागढ़ के ढे़रोवाल स्थित मेडिकल डिवाइस पार्क में माइनिंग के काम को लेकर कार सवार युवकों ने युवक पर फ़ायरिंग कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौक़े पर पहुंची और पड़ताल शुरू की। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार देर शाम सफ़ेद रंग की स्विफ्ट कार में तीन युवकों ने टिप्पर लगाने को लेकर डिवाइस पार्क में काम कर रही प्रबंधन कंपनी के युवक से बहसबाज़ी शुरू कर मारपीट करते हुए फ़ायरिंग कर दी। कार सवार आरोपी पंजाब के रहने वाले बताए जा रहे है जिन्होंने फ़ायरिंग की घटना को अंजाम दिया।

पीड़ित गुरमीत सिंह पुत्र तारा सिंह निवासी कोटला ने बताया कि कार सवार युवकों ने साइट पर आकर विवाद करते हुए मारपीट शुरू कर दी और बंदूक़ से फ़ायरिंग कर दी। पीड़ित ने बताया कि आरोपियों द्वारा मारपीट की गई और तेज़धार हथियार से हमला किया गया जिससे मेरे सिर व मुंह पर चोट आई। पीड़ित ने बताया कि आरोपी ठेकेदार से पांच लाख मांगने लगे व डराने धमकाने लगे इस बीच उन्होने मारपीट की।

यह भी पढ़ेंः मंडीः चोरी के सामान की जगह कबाड़ी के कब्जे से मिला देसी कट्टा और अफीम

एसपी बद्दी मोहित चावला ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौक़े पर पहुंची और पड़ताल शुरू की। उन्होंने बताया कि पीड़ित ने बंदूक से फ़ायरिंग की शिकायत की है जिसकी जांच की जा रही है।

संवाददाताः सुरेंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें