शिमला में बर्फबारी से पर्यटक बेहद खुश

Tourists very happy with snowfall in Shimla

उज्जवल हिमाचल। शिमला

शिमला जिला में बीते कल से बर्फबारी का दौर जारी है। शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर भी बर्फबारी की सफेद चादर बिछ गई है। बर्फबारी से पर्यटकों के चेहरे खिल उठे हैं। पर्यटक बर्फ के बीच खूब आनंद ले रहे हैं तो वन्ही बर्फबारी से यातायात ठप्प होने से लोगों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। शिमला जिले में बर्फबारी के कारण कई सड़कें बंद हैं।

बर्फबारी के कारण रिज, लक्कड़ बाजार, टक्का बेंच और सर्कुलर रोड से ऊपर जाखू तक अभी आवाजाही बंद है। ताज़ा बर्फबारी व बारिश से किसानों बागवानों के चेहरे खिल उठे हैं। बर्फबारी से पर्यटन उद्योग को भी फ़ायदा मिलने की उम्मीद बंधी है। शिमला पहुंचे पर्यटकों का कहना है की खराब मौसम की संभावना को देखते हुए ही वह शिमला पहुंचे थे। यहाँ बर्फबारी देखकर आनंद आ रहा है।

यह भी पढ़ेंः सीएम सुक्खू समझते हैं जनता का दर्द, कर्मचारियों के दर्द को समझकर निभाया वादा

वन्ही बर्फबारी से शिमला से ऊपरी शिमला के लिए यातायात प्रभावित हुआ है लोग बसों के इंतजार में घंटो तक सड़क में खड़े रहे। शिमला में सभी आवश्यक वस्तुओं को सिर पर उठाकर ले जाना पड़ रहा है। जिससे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।