डलहौजी यूथ हॉस्टल में दो दिवसीय वर्कशॉप का प्रारंभ

डलहौजी यूथ हॉस्टल में दो दिवसीय वर्कशॉप का प्रारंभ
डलहौजी यूथ हॉस्टल में दो दिवसीय वर्कशॉप का प्रारंभ

बनीखेतः- यूथ हॉस्टल ड़लहौजी में यूथ हॉस्टल की सेवाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर ने बतौर मुख्यतिथि उपस्थित रहे।

गोवा यूथ हॉस्टल के प्रबंधक अनंत जोशी बतौर रिसोर्स पर्सन उपस्थित रहे। मुख्यतिथि जगन ठाकुर ने अपने यूथ हॉस्टल की महत्वता के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यूथ हॉस्टल प्रबंधन युवाओं में पर्यटन के साथ-साथ राष्ट्रीयता की भावना भी विकसित कर रहा है और इस को आगे और कैसे बढ़ाया जाये, इसके बारे में उन्होंने अपनी कई सुझाव रखें।

यह खबर पढ़ेंः- दोस्तपुर की कबड्डी टीम ने फतेहगढ़ साहिब की टीम को हराकर जीती ट्राफी

वहीं यूथ हॉस्टल ड़लहौजी के बेहतर प्रबन्धन पर देवेन्द्र शर्मा के सफल प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा की देवेंद्र शर्मा जैसे प्रबंधकों ने डलहौजी यूथ हॉस्टल बड़े ही सुचारू रूप से चलाया हुआ है और एक अच्छे प्रबंधक के साथ यूथ हॉस्टल आने वाले सभी मेहमान नवाजी में कोई भी कसर नहीं छोड़ते हैं।

यूथ हॉस्टल प्रबंधन की ओर से मुख्यातिथि जगन ठाकुर को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यशाला में यूथ हॉस्टल डलहौजी के प्रबंधन देवेन्द्र शर्मा सहित उतर विभाग के हिमाचल प्रदेश, उतराखंड, पंजाब, हरियाणा के यूथ हॉस्टल प्रबंधको ने भाग लिया।
संवाददाताः- तलविंदर सिंह

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।