शातिर ने बदला महिला का ATM, 39 हजार लेकर हुआ रफूचक्कर

कांगड़ाः अगर आप एटीएम से पैसे निकालने जा रहे हैं तो सतर्क रहें नहीं तो आप भी ठगी का शिकार हो सकते हैं, जैसे पठियार की महिला हुई। महिला एटीएम से पैसे निकालने गई और एक शातिर ने उसका कार्ड बदलकर उसके खाते से 39,000 रुपये उड़ा लिए। महिला को पता ही नहीं चला कि शातिर ने कब उसका एटीएम कार्ड बदल दिया। यह शातिर भी महिला के पीछे एटीएम में खड़ा था।

महिला को खाते से पैसे निकलने की जानकारी फोन पर आए मेसेज से मिली। इससे महिला के होश उड़ गए। महिला ने इसकी शिकायत नगरोटा बगवां थाने में दर्ज करवा दी है। जानकारी के अनुसार पठियार की रहने वाली महिला पांच दिन पहले एक राष्ट्रीयकृत बैंक के एटीएम से अपने पैसे निकालने गई।

महिला जब एटीएम से पैसे निकालने लगी तो महिला का एटीएम कार्ड एटीएम मशीन में फंस गया। यह देख पीछे खड़े शातिर ने कहा कि कार्ड मेरे पास दो, मैं देखता हूं। जब महिला ने एटीएम कार्ड शातिर को दिया तो शातिर ने बड़ी होशियारी से महिला का कार्ड बदल दिया और उसके बाद उसने अपना एटीएम कार्ड मशीन में डाल दिया। कार्ड एटीएम में डालने के बाद शातिर ने कहा कि वह अपना पिन कोड डालें।

यह भी पढ़ेंः सूर्यकुमार ने तोड़ा विराट कोहली का रिकार्ड

महिला की मानें तो उसने अपना पिन कोड बड़े गोपनीय तरीके से डाला। लेकिन शातिर ने उसे देख लिया था। जब पैसे नहीं निकले तो शातिर ने महिला को यह कहकर अपना बदला हुआ कार्ड दे दिया कि इसमें पैसे नहीं निकल रहे हैं। महिला कार्ड लेकर घर चली आई।

लेकिन शातिर ने उसी दिन महिला के खाते से किसी व्यक्ति के नाम पर 14 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। उसके बाद उसने 25 हजार और महिला के खाते से निकाल लिए। महिला को जब मोबाइल पर खाते से पैसे उड़ने का मेसेज आया तो उसके होश उड़ गए।

एसपी खुशहाल शर्मा ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर ररी है। उन्होंने लोगों से भी आग्रह किया है कि वह किसी भी अनजान व्यक्ति या फोन पर किसी को अपना पिन नंबर न बताएं और न ही ऐसा कोई लेनदेन करें।

संवाददाताः ब्यूरो कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।