बस सुविधा शुरू करने के लिए ग्रामीणों ने हिमाचल सरकार का किया धन्यवाद

Villagers thank Himachal government for starting bus facility
सरकार ने भी समय रहते सभी के दर्द को समझा

जयसिंहपुरः जयसिंहपुर से आशापुरी वाया लंबागांव, नाहलना, धुपक्यारा, सुभाषनगर, चठ में बस सुविधा शुरू करने के लिए समस्त इलाकावासियों तथा बाबा भौडी सिद्ध विकास सभा ने हिमाचल सरकार का धन्यवाद किया है।

यह बस हर रोज शाम 3.50 बजे जयसिंहपुर से तथा सुबह 7 बजे आशापुरी से चलेगी। लोगों ने एकजुटता दिखाते हुए अपनी मांग को सरकार तक पहुंचाया जिसमें कि किसान नेता मनजीत डोगरा तथा मीडिया की भूमिका का भी अहम रोल रहा। सरकार ने भी समय रहते सभी के दर्द को समझा।

अतः हम सभी के आभारी है। बाबा भौडी सिद्ध तथा माता आशापुरी धार्मिक पर्यटन विकास को भी यह बस सुदृढ़ करेगी। इलाके में बस के शुरू होने पर नक्की चठ से रजिंदर, बाल कृष्ण, प्रीतम, प्रकाश, अजीत, नेक राम, अजय, राम पाल, लक्की मन्नू, कुलदीप आदि सभी ने खुशी व्यक्त की।

यह भी पढ़ेंः वज़न कम करने के लिए फॉलो करें ये पांच मॉर्निंग हैबिट्स

लोगों ने सरकार से मांग की है कि खरझाड़, बंड, भौडी गांवों को भी सुबह-शाम सुआं से बस भेजी जाए, सुबह भी एक बस जयसिंहपुर से भौडी सिद्ध-आशापुरी वाया सुभाषनगर शुरू की जाए तथा सरकार के धार्मिक पर्यटन विकास के दावों को साकार करने के लिए बड़े अड्डों व मंदिरों से नए रूट शुरू किए जाएं।

मुख्य तौर पर एक बस मकलोडगंज धर्मशाला या पालमपुर से भौडी सिद्ध आशापुरी वाया चामुंडा, पालमपुर, होल्टा, पट्टी, घाड़, मनियाडा, ठंडोल, सुभाषनगर चलाई जाए।

इससे धार्मिक आस्था रखने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों को सुविधा होगी तथा वह गांवों, भौडी सिद्ध-आशापुरी के प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले सकेंगे तथा साथ ही उन लोगों को भी फायदा होगा जहां सड़कें हैं परंतु बसें नहीं।

संवाददाताः अजीत वर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।