बुजुर्गों और दिव्यांगों से प्रेरणा लेकर मतदान करें सभी मतदाताः निपुण जिंदल

Vote by taking inspiration from the elderly and disabled, all voters: Nipun Jindal
जिले में घर से मतदान करने वालों में 96 प्रतिशत से अधिक ने डाला वोट

धर्मशाला : जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ निपुण जिंदल ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने इस बार 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों और चलने फिरने में असमर्थ दिव्यांग मतदाताओं के लिए घर से पोस्टल बैलेट के जरिए वोट डालने की व्यवस्था की थी। उन्होंने बताया कि कांगड़ा जिले में 80 साल से अधिक आयु और चलने फिरने में असमर्थ दिव्यांगजनों की श्रेणी में 6619 पात्र लोगों को डाक मतपत्र जारी किए गए थे। जिनमें से अब तक 6418 लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं।

उन्होंने कहा कि जिले में घर से मतदान का विकल्प चुनने वाले वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग जनों में से 96 प्रतिशत से अधिक ने वोट डालकर चुनावों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाया है। उन्होंने कहा कि जिले में अन्य सभी मतदाताओं को भी इससे प्रेरणा लेते हुए लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी चाहिए और भारी संख्या में 12 नवम्बर को वोट डालने के लिए अपने घरों से निकलना चाहिए।

कहां कितने लोगों ने डाला डाक मतपत्र से वोट

जिले में डाक मतपत्र के माध्यम से वोट डालने वाले 80 वर्ष से अधिक बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं में नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में 146 मतदाताओं में से 138 ने वोट डाला। इंदौरा में मतदान करने वालों की संख्या 211 रही जबकि पात्र मतदाता 216 थे। विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर में 493 पात्र मतदाताओं में से 474 ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जवाली में 511 में से 497 मतदाताओं ने घर से वोट डाला। देहरा विस क्षेत्र में पात्र मतदाताओं की संख्या 273 थी जिनमें 260 ने अभी तक मतदान किया है।

यह भी पढ़ें : यह चुनाव भाजपा शीर्ष नेतृत्व के आत्मसम्मान का चुनावः काजल

जसवां परागपुर में 497 में से 483 लोगों ने वोट डाला। वहीं विधानसभा क्षेत्र ज्वालामुखी में सबसे अधिक 811 मतदाताओं ने मतदान किया जबकि घर से वोट डालने का विकल्प चुनने वाले पात्र मतदाता 837 थे। जयसिंहपुर में 334 में से 325 लोगों ने अभी तक वोट डाला। सुलह विधानसभा क्षेत्र में 374 मतदाताओं में से 362 से घर से वोट डाला। विधानसभा क्षेत्र नगरोटा में 40 पात्र मतदाताओं में से 39 ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। वहीं कांगड़ा विस में 603 में से 589 ने मतदान किया।

बात करें शाहपुर की तो यहां 431 पात्र मतदाता थे जिनमें से 418 ने घर से मतदान किया। विधानसभा क्षेत्र धर्मशाला में 514 लोगों ने घर से वोट डाला जबकि पात्र 533 थे। पालमपुर में 737 में से 721 लोगों ने घर से मतदान किया। जबकि विधानसभा क्षेत्र बैजनाथ से घर से मतदान करने का विकल्प चुनने वाले पात्र 594 मतदाताओं में से 576 ने डाक मतपत्र के माध्यम से अभी तक अपना वोट डाला।

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ निपुण जिंदल ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में घरों से डाक मत्रपत्रों का उपयोग करके मतदान करने वाले बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने निर्वाचन और प्रशासन के प्रयासों को सार्थक सिद्ध किया है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा भी मतदान केंद्रों में बुजुर्गों व दिव्यांगों की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि अधिक से अधिक संख्या में अपने घरों से निकल कर मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लेकर लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाएं।

संवाददाता : ब्यूरो धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।