डब्ल्यूएचओ ने बूस्टर खुराक पर रोक लगाने का किया आह्वान: डाॅ. पाल

उज्जवल हिमाचल डेस्क…

नीति आयोग के सदस्य स्वास्थ्य डा. वीके पाल ने मंगलवार को कहा कि कोरोना टीकाकरण पर राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह ने टीके की बूस्टर डोज देने पर विचार किया है उन्होंने ने फ्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से कहा कि कोरोना की डब्ल्यूएचओ ने बूस्टर खुराक पर रोक लगाने का आह्वान किया है।

इसलिए हमें देखना होगा की इसपर आगे कैसे बढ़ा जाता है। और इसे बहुत गहराई से देखा जा रहा है। पाल ने कहा कि इसे कार्य में प्रगति के रूप में लिया जाना चाहिए क्योंकि विज्ञान अब भी इस क्षेत्र में काम कर रहा है। वीके पाल ने इस बात पर भी जोर दिया कि लोगों को पूरी सुरक्षा के लिए वैक्सीन की दूसरी खुराक समय पर मिलनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि जिन लोगों को बीमारी है या जो कैंसर का इलाज करा रहे हैं, उन्हें विशेष रूप से यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनका टीकाकरण हो। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि अगर हम वैक्सीन लेते भी हैं तो हमें जरूरी सावधानियां बरतते रहने की जरूरत है।